FIFA World Cup 2018,स्मार्टफोन पर इन एप्स पर देखें लाइव मैच ,आज से शुरू,फीफा वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी,कब, कहां, कैसे देख सकते हैं फीफा विश्व कप 2018
FIFA World Cup 2018, Russia vs Saudi Arabia : कमजोर टीमों के मुकाबले में सऊदी अरब पर जीत दर्ज करने उतरेगा रूस
FIFA WC 2018: कमजोर टीमों के मुकाबले में सऊदी अरब पर जीत दर्ज करने उतरेगा मेजबान रूस
FIFA World Cup 2018: कब, कहां, कैसे देख सकते हैं फीफा विश्व कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी?
फीफा विश्व कप 2018: जानिए कब, कहां और किस वक्त होंगे फुटबॉल के मुकाबले
फीफा वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी: कब और कहां देखें, कौनसा चैनल करेगा लाइव प्रसारण
FIFA World Cup 2018: स्मार्टफोन पर इन एप्स पर देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
फुटबॉल महासमर यानी फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का पहला मैच गुरुवार को मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच लुजिनकी स्टेडियम लुजिनकी स्टेडियम में खेला जाएगा. फीफा रैंकिंग में क्रमश: 70वें एवं 67वें पायदान पर मौजूद दो टीमों के बीच मुकाबला रोचक होने की पूरी उम्मीद है. दोनों टीमें खिताब जीतने के दावेदार में नहीं मानी जा रही हैं, लेकिन रूस अपने समर्थकों की मौजूदगी में जीत के साथ टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगा. इन दोनों टीमों के बीच इससे पहले केवल एक मैच खेला गया है. यह मैत्री मैच 1993 में खेला गया था जिसमें सऊदी अरब ने रूस को 4-3 से हराया था.19 मैच खेले हैं और केवल छह में जीत दर्ज की है रूस ने
पिछले दो वर्षो में रूस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. 2016 यूरोपीय चैंपियनशिप के बाद से मेजबान टीम ने कुल 19 मैच खेले हैं और केवल छह में जीत दर्ज की है. रूसी टीम अक्टूबर 2017 के बाद से एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है जो टीम की मौजूदा स्थिति को दर्शाती है. मेजबान होने के कारण रूस को विश्व कप में स्वत: ही जगह मिल गई थी, लेकिन फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में वह 70वें स्थान पर है जो टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 32 टीमों में से सबसे कम है. सऊदी अरब 67वें स्थान पर है वह विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 31 टीमों में सबसे कम रैंकिंग वाली टीम है. सऊदी अरब विश्व कप का उद्घाटन मैच खेलने वाली एशिया की पहली टीम भी बन जाएगी. रूस और सऊदी अरब यहां लुजनिकी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे जहां 15 जुलाई को फाइनल भी खेला जाएगा.
पुतिन के दर्शक दीर्घा में मौजूद रहने की संभावना
रूस ग्रुप ए से नॉकआउट में पहुंचने और ग्रुप चरण से बाहर होने वाला दूसरा मेजबान बनने से बचने के लिए इस मैच में अपनी जीजान लगा देगा, जिसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के दर्शक दीर्घा में मौजूद रहने की संभावना है. इससे पहले केवल साउथ अफ्रीका ही 2010 में ऐसी मेजबान टीम थी जो ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाई थी. स्टेनिसलाव चेरचेसोव के कोचिंग वाली रूसी टीम का हालिया प्रदर्शन हालांकि अच्छा नहीं रहा. उसे टूर्नामेंट से पहले चारों मैत्री मैचों में से किसी में भी जीत नहीं मिली. असल में रूस ने अपनी आखिरी जीत पिछले साल अक्टूबर में दर्ज की थी जब उसने साउथ कोरिया को अपनी सरजमीं पर 4-2 से हराया था. यही नहीं इससे पहले 2016 यूरो कप और 2017 फीफा कन्फेडरेशन कप में भी वह ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाया था. लेकिन ग्रुप ए में मिस्र और उरूग्वे के रूप में दो अन्य मजबूत टीमें हैं और ऐसे में रूस अच्छी तरह से जानता है कि सऊदी अरब पर जीत हासिल करना कितना महत्वपूर्ण है. उसे जहां अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलेगा वहीं पर उस पर दबाव भी होगा.
मैत्री मैच में जीत से उत्साहित है सऊदी अरब
फारवर्ड अलेक्सांद्र कोकोरिन तथा डिफेंडर ग्रेगरी डिजिकिया और विक्टर वासिन के इस साल के शुरू में चोटिल होने से रूस की विश्व कप तैयारियां प्रभावित हुई थीं. इस कारण चेरचेसोव को पिछले महीने ऑस्ट्रिया के खिलाफ उन्हें रक्षापंक्ति में तीन के बजाय चार खिलाड़ी रखने पड़े थे. इसके बावजूद टीम यह मैच हार गई थी. सऊदी अरब भले ही फीफा विश्व रैंकिंग में रूस से तीन पायदान ही ऊपर है, लेकिन उसे आसान प्रतिद्वंद्वी नहीं माना जा सकता है. ग्रीन फाल्कन के नाम से भी मशहूर सऊदी अरब की टीम विश्व चैंपियन जर्मनी को मैत्री मैच में कड़ी चुनौती देने तथा इससे पहले दो ग्रीस और अल्जीरिया पर जीत दर्ज करने से उत्साह से भरी है.
दबाव में रहेगी मेजबान टीम
सऊदी अरब के फारवर्ड अपनी तेजी के लिए जाने जाते हैं. रूस के रक्षक थोड़े धीमे हैं और ऐसे में सर्गेई इगनाशेविच जैसे खिलाड़ियों को सऊदी अरब की तेजी से निबटने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. इसके बावजूद इस मैच में रूस को जीत का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन यह इस पर भी निर्भर करता है कि वह दबाव को कैसे झेलता है. रूसी टीम दबाव में रहेगी. इस साल एक भी मैच नहीं जीत पाने और पिछले साल कन्फेडरेशन कप का निराशाजनक प्रदर्शन उनके दिमाग में रहेगा. ऐसी स्थिति में चेरचेसोव खिलाड़ियों की वर्तमान फॉर्म को ध्यान में रखकर शुरुआती एकादश का चयन करेंगे. वह शुरू में 4-2-3-1 के प्रारूप के साथ उतर सकते हैं. रूस को अगर जीत से शुरुआत करनी है तो उसके स्ट्राइकर फेडोर समोलोव को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने पिछले साल कन्फेडरेशन कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी. मोहम्मद अल साहलवी होंगे ट्रंप कार्ड
सऊदी अरब के कोच जुआन एंटोनियो पिज्जी ने सात महीने पहले ही अपनी जिम्मेदारी संभाली है. उन्होंने अपने मुख्य स्ट्राइकर मोहम्मद अल साहलवी को मैत्री मैचों में बाहर रखा था. लेकिन वह उन्हें शुरुआती एकादश में रख सकते हैं. इस मैच को दो अलग तरह की शैलियों को पसंद करने वाले कोच के बीच मुकाबले के रूप में भी देखा जा रहा है. सऊदी अरब के कोच पिज्जी अपने प्रतिद्वंद्वी पर लगातार दबाव बनाने की रणनीति में माहिर है जिसके दम पर उन्होंने चिली को 2016 में कोपा अमेरिका कप का खिताब दिलाया था. रूसी कोच चेरचेसोव रक्षात्मक रवैया अपनाते हैं.
रूस की टीम में कप्तान और गोलकीपर इगोर अकीनफीव (105 मैच) और 38 वर्षीय डिफेंडर सर्गेई इगनाशेविच (121 मैच) सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जबकि सऊदी अरब की टीम में ओसमा हवासावी हैं जो अब तक 135 मैच खेल चुके हैं. उनके अलावा मिडफील्डर तैसीर अल जासिम के नाम पर 132 मैच दर्ज हैं.
मास्को। पिछले कुछ समय से लगातार लचर प्रदर्शन करने, डोपिंग के साये में जीने और फीफा विश्व कप 2018 की सबसे कम रैंकिंग वाली टीम होने के बावजूद मेजबान रूस गुरुवार को यहां जब अपनी सरजमीं पर फुटबॉल महासमर में उतरेगा तो उसका लक्ष्य एक अन्य कमजोर टीम सऊदी अरब पर जीत दर्ज करके सकारात्मक शुरुआत करना होगा।
मेजबान होने के कारण रूस को विश्व कप में स्वत: ही जगह मिल गयी थी लेकिन फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में वह 70वें स्थान पर है जो टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 32 टीमों में से सबसे कम है। सऊदी अरब 67वें स्थान पर है वह विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने वाली 31 टीमों में सबसे कम रैंकिंग वाली टीम है।
सऊदी अरब विश्व कप का उदघाटन मैच खेलने वाली एशिया की पहली टीम भी बन जाएगी। रूस और सऊदी अरब यहां लुजनिकी स्टेडियम में आमने सामने होंगे जहां 15 जुलाई को फाइनल भी खेला जाएगा।
रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन भी रहेंगे मौजूद
रूस ग्रुप ए से नाकआउट में पहुंचने और ग्रुप चरण से बाहर होने वाला दूसरा मेजबान बनने से बचने के लिये इस मैच में अपनी जीजान लगा देगा जिसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के दर्शक दीर्घा में मौजूद रहने की संभावना है।इससे पहले केवल दक्षिण अफ्रीका ही 2010 में ऐसी मेजबान टीम थी जो ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पायी थी। स्टेनिसलाव चेरचेसोव के कोचिंग वाली रूसी टीम का हालिया प्रदर्शन हालांकि अच्छा नहीं रहा। उसे टूर्नामेंट से पहले चारों मैत्री मैचों में से किसी में भी जीत नहीं मिली।
रूस का हालिया प्रदर्शन खराब
असल में रूस ने अपनी आखिरी जीत पिछले साल अक्तूबर में दर्ज की थी जब उसने दक्षिण कोरिया को अपनी सरजमीं पर 4-2 से हराया था। यही नहीं इससे पहले 2016 यूरो कप और 2017 फीफा कन्फेडरेशन कप में भी वह ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाया था।लेकिन ग्रुप ए में मिस्र और उरूग्वे के रूप में दो अन्य मजबूत टीमें हैं और ऐसे में रूस अच्छी तरह से जानता है कि सऊदी अरब पर जीत हासिल करना कितना महत्वपूर्ण है। उसे जहां अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलेगा वहीं पर उस पर दबाव भी होगा।
फारवर्ड अलेक्सांद्र कोकोरिन तथा डिफेंडर ग्रेगरी डिजिकिया और विक्टर वासिन के इस साल के शुरू में चोटिल होने से रूस की विश्व कप तैयारियां प्रभावित हुई थे। इस कारण चेरचेसोव को पिछले महीने आस्ट्रिया के खिलाफ उन्हें रक्षापंक्ति में तीन के बजाय चार खिलाड़ी रखने पड़े थे। इसके बावजूद टीम यह मैच हार गयी थी।
सऊदी अरब को कम आंकना रूस को पड़ सकता है भारी
सऊदी अरब भले ही फीफा विश्व रैंकिंग में रूस से तीन पायदान ही ऊपर है लेकिन उसे आसान प्रतिद्वंद्वी नहीं माना जा सकता है। ग्रीन फाल्कन के नाम से भी मशहूर सऊदी अरब की टीम विश्व चैंपियन जर्मनी को मैत्री मैच में कड़ी चुनौती देने तथा इससे पहले दो यूनान और अल्जीरिया पर जीत दर्ज करने से उत्साह से भरी है।सऊदी अरब के फारवर्ड अपनी तेजी के लिये जाने जाते हैं। रूस के रक्षक थोड़े धीमे हैं और ऐसे में सर्गेई इगनाशेविच जैसे खिलाड़ियों को सऊदी अरब की तेजी से निबटने के लिये संघर्ष करना पड़ सकता है। इसके बावजूद इस मैच में रूस को जीत का दावेदार माना जा रहा है लेकिन यह इस पर भी निर्भर करता है कि वह दबाव को कैसे झेलता है।
रूसी टीम दबाव में रहेगी
रूसी टीम दबाव में रहेगी। इस साल एक भी मैच नहीं जीत पाने और पिछले साल कन्फेडरेशन कप का निराशाजनक प्रदर्शन उनके दिमाग में रहेगा। ऐसी स्थिति में चेरचेसोव खिलाड़ियों की वर्तमान फार्म को ध्यान में रखकर शुरुआती एकादश का चयन करेंगे। वह शुरू में 4-2-3-1 के प्रारूप के साथ उतर सकते हैं।रूस को अगर जीत से शुरुआत करनी है तो उसके स्ट्राइकर फेडोर समोलोव को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने पिछले साल कन्फेडरेशन कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को जीत दिलायी थी। सऊदी अरब के कोच जुआन एंटोनियो पिज्जी ने सात महीने पहले ही अपनी जिम्मेदारी संभाली है।
उन्होंने अपने मुख्य स्ट्राइकर मोहम्मद अल साहलवी को मैत्री मैचों में बाहर रखा था लेकिन कल वह उन्हें शुरुआती एकादश में रख सकते हैं। इस मैच को दो अलग तरह की शैलियों को पसंद करने वाले कोच के बीच मुकाबले के रूप में भी देखा जा रहा है।
सऊदी अरब अपने प्रतिद्वंद्वी पर लगातार दबाव बनाने में माहिर
सऊदी अरब के कोच पिज्जी अपने प्रतिद्वंद्वी पर लगातार दबाव बनाने की रणनीति में माहिर है जिसके दम पर उन्होंने चिली को 2016 में कोपा अमेरिका कप का खिताब दिलाया था। रूसी कोच चेरचेसोव का रक्षात्मक रवैया अपनाते हैं।रूस की टीम में कप्तान और गोलकीपर इगोर अकीनफीव (105 मैच) और 38 वर्षीय डिफेंडर सर्गेई इगनाशेविच (121 मैच) सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जबकि सऊदी अरब की टीम में ओसमा हवासावी हैं जो अब तक 135 मैच खेल चुके हैं।
उनके अलावा मिडफील्डर तैसीर अल जासिम के नाम पर 132 मैच दर्ज हैं। इन दोनों टीमों के बीच इससे पहले केवल एक मैच खेला गया है। यह मैत्री मैच 1993 में खेला गया था जिसमें सऊदी अरब ने रूस को 4-3 से हराया था।
14 जून से फीफा विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। फुटबॉल के इस महाकुंभ में दुनिया की टॉप-32 टीमें हिस्सा लेंगी। फुटबॉल के रंग में रंगने के लिए हर कोई उत्सुक नजर आ रहा है और हर कोई इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। टूर्नामेंट का आगाज रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा। जिसमें कई हस्तियां हिस्सा लेंगी। उद्घाटन समारोह में कई सितारे शिरकत करेंगे और अपना जलवा दिखाएंगे। उद्घाटन समारोह के खत्म होते ही फीफा विश्व कप 2018 का बिगुल भी बज जाएगा और टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा। मैच का लाइव प्रसारण आप Sony LIV और Sony नेटवर्क पर देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि फीफा विश्व कप का उद्घाटन समारोह आप कब, कहां, कैसे देख सकते हैं।
कब है फीफा विश्व कप 2018 का उद्घाटन समारोह?
फीफा विश्व कप 2018 का उद्घाटन समारोह 14 जून को होगा।कितने बजे शुरू होगी फीफा विश्व कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी?
फीफा विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार रात 6:30 बजे शुरू होगी।कहां होगी फीफा विश्व कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी?
फीफा विश्व कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी रूस की राजधानी मॉस्को के लुजह्निकी में होगी।कहां देख सकते हैं फीफा विश्व कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी?
फीफा विश्व कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी आप Sony LIV पर देख सकते हैं।फीफा विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन दिग्गज करेंगे शिरकत?
खबरों की मानें तो फीफा विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी में इंग्लिश गायक रॉबी विलियम्स, रूस के सोपरैनो ऐडा गैरीफुलिना परफॉर्म करते नजर आएंगे। हालांकि अभी विश्व कप के आधिकारिक गाने 'लिव इट अप' कौन गाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि विल स्मिथ, निकी जैम और एरा इस्ट्रेफी इसपर परफॉर्म कर सकते हैं।फीफा विश्व कप 2018 का शेड्यूल क्या है?
नई दिल्ली, जेएनएन। रूस में आयोजित 21वें विश्व कप के लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमें पूरी तरह से तैयार है। 14 जून से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें से 31 टीमें क्वालीफाइंग मुकाबलो के जरिए इस टूर्नामेंट में पहुंची है वहीं रूस को मेजबान होने की वजह से सीधे प्रवेेश मिला गया। गुरुवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं तो भारत में भी इस विश्व कप को लेकर दीवानगी अपने चरम पर है। आइए एक नजर डालते हैं कि भारतीय समयनुसार कब और कहां विश्व कप के मुकाबले खेले जाएंगे।
फीफा विश्व कप 2018 का कार्यक्रम
तारीख, ग्रुप, मैच, समय
14 जून, ए, रूस बनाम सऊदी अरब, 20:30 बजे
15 जून, ए, मिस्र बनाम उरुग्वे, 17:30 बजे
15 जून, बी, मोरक्को बनाम ईरान, 20:30 बजे
15 जून, बी, पुर्तगाल बनाम स्पेन, 23:30 बजे
16 जून, सी- फ्रांस बनाम ऑस्ट्रेलिया, 15:30 बजे
16 जून, डी, अर्जेंटीना बनाम आइसलैंड, 18:30 बजे
16 जून, सी, पेरू बनाम डेनमार्क, 21:30 बजे
17 जून, डी, क्रोएशिया बनाम नाइजीरिया, समय 00:30 बजे
17 जून, ई, कोस्टा रिका बनाम सर्बिया, 17:30 बजे
17 जून, एफ, जर्मनी बनाम मेक्सिको, 20:30 बजे
17 जून, ई, ब्राजील बनाम स्विट्जरलैंड, 23:30 बजे
18 जून, एफ, स्वीडन बनाम दक्षिण कोरिया, 17:30 बजे
18 जून, जी, बेल्जियम बनाम पनामा, 20:30 बजे
18 जून, जी, ट्यूनीशिया बनाम इंग्लैंड, 23:30 बजे
19 जून, एच, कोलंबिया बनाम जापान, 17:30 बजे
19 जून, एच, पोलैंड बनाम सेनेगल, 20:30 बजे
19 जून, ए, रूस बनाम मिस्र, 23:30 बजे
20 जून, बी, पुर्तगाल बनाम मोरक्को, 17:30 बजे
20 जून, ए, उरुग्वे बनाम सऊदी अरब, 20:30 बजे
20 जून, बी, ईरान बनाम स्पेन, 23:30 बजे
21 जून, सी, डेनमार्क बनाम ऑस्ट्रेलिया, 17:30 बजे
21 जून, सी, फ्रांस बनाम पेरू, समय 20:30
21 जून, डी, अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया, 23:30 बजे
22 जून, ई, ब्राजील बनाम कोस्टा रिका, 17:30 बजे
22 जून, डी, नाइजीरिया बनाम आइसलैंड, 20:30 बजे
22 जून, ई, सर्बिया बनाम स्विट्जरलैंड, 23:30 बजे
23 जून, जी, बेल्जियम बनाम ट्यूनीशिया, 17:30 बजे
23 जून, एफ, दक्षिण कोरिया बनाम मेक्सिको, 20:30 बजे
23 जून, ग्र्रुप एफ, जर्मनी बनाम स्वीडन, 23:30 बजे
24 जून, ग्र्रुप जी, इंग्लैंड बनाम पनामा, 17:30 बजे
24 जून, एच, जापान बनाम सेनेगल, 20:30 बजे
24 जून, एच, पोलैंड बनाम कोलंबिया, 23:30 बजे
25 जून, ए, उरुग्वे बनाम रूस, 19:30 बजे
25 जून, ए, सऊदी अरब बनाम मिस्र, 19:30 बजे
25 जून, बी, स्पेन बनाम मोरक्को, 23:30 बजे
25 जून, बी, ईरान बनाम पुर्तगाल, 23:30 बजे
26 जून, सी, ऑस्ट्रेलिया बनाम पेरू, 19:30 बजे
26 जून, सी, डेनमार्क बनाम फ्रांस, 19:30 बजे
26 जून, डी, नाइजीरिया बनाम अर्जेंटीना, 23:30 बजे
26 जून, डी, आइसलैंड बनाम क्रोएशिया, 23:30 बजे
27 जून, एफ, दक्षिण कोरिया बनाम जर्मनी, 19:30 बजे
27 जून, एफ, मेक्सिको बनाम स्वीडन, 19:30 बजे
27 जून, ई, सर्बिया बनाम ब्राजील, 23:30 बजे
27 जून, ई, स्विट्जरलैंड बनाम कोस्टा रिका, 23:30 बजे
28 जून, एच, जापान बनाम पोलैंड, 19:30 बजे
28 जून, एच, सेनेगल बनाम कोलंबिया, 19:30 बजे
28 जून, जी, पनामा बनाम ट्यूनीशिया, 23:30 बजे
28 जून, जी, इंग्लैंड बनाम बेल्जियम, 23:30 बजे
प्री क्वार्टर फाइनलमुकाबले
30 जून से 3 जुलाई तक
क्वार्टर फाइनल मुकाबले
6 और 7 जुलाई
सेमीफाइनल
10 और 11 जुलाई
तीसरे स्थान का मुकाबला
14 जुलाई
फाइनल
15 जुलाई
फीफा विश्व कप 2018 का कार्यक्रम
तारीख, ग्रुप, मैच, समय
14 जून, ए, रूस बनाम सऊदी अरब, 20:30 बजे
15 जून, ए, मिस्र बनाम उरुग्वे, 17:30 बजे
15 जून, बी, मोरक्को बनाम ईरान, 20:30 बजे
15 जून, बी, पुर्तगाल बनाम स्पेन, 23:30 बजे
16 जून, सी- फ्रांस बनाम ऑस्ट्रेलिया, 15:30 बजे
16 जून, डी, अर्जेंटीना बनाम आइसलैंड, 18:30 बजे
16 जून, सी, पेरू बनाम डेनमार्क, 21:30 बजे
17 जून, डी, क्रोएशिया बनाम नाइजीरिया, समय 00:30 बजे
17 जून, ई, कोस्टा रिका बनाम सर्बिया, 17:30 बजे
17 जून, एफ, जर्मनी बनाम मेक्सिको, 20:30 बजे
17 जून, ई, ब्राजील बनाम स्विट्जरलैंड, 23:30 बजे
18 जून, एफ, स्वीडन बनाम दक्षिण कोरिया, 17:30 बजे
18 जून, जी, बेल्जियम बनाम पनामा, 20:30 बजे
18 जून, जी, ट्यूनीशिया बनाम इंग्लैंड, 23:30 बजे
19 जून, एच, कोलंबिया बनाम जापान, 17:30 बजे
19 जून, एच, पोलैंड बनाम सेनेगल, 20:30 बजे
19 जून, ए, रूस बनाम मिस्र, 23:30 बजे
20 जून, बी, पुर्तगाल बनाम मोरक्को, 17:30 बजे
20 जून, ए, उरुग्वे बनाम सऊदी अरब, 20:30 बजे
20 जून, बी, ईरान बनाम स्पेन, 23:30 बजे
21 जून, सी, डेनमार्क बनाम ऑस्ट्रेलिया, 17:30 बजे
21 जून, सी, फ्रांस बनाम पेरू, समय 20:30
21 जून, डी, अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया, 23:30 बजे
22 जून, ई, ब्राजील बनाम कोस्टा रिका, 17:30 बजे
22 जून, डी, नाइजीरिया बनाम आइसलैंड, 20:30 बजे
22 जून, ई, सर्बिया बनाम स्विट्जरलैंड, 23:30 बजे
23 जून, जी, बेल्जियम बनाम ट्यूनीशिया, 17:30 बजे
23 जून, एफ, दक्षिण कोरिया बनाम मेक्सिको, 20:30 बजे
23 जून, ग्र्रुप एफ, जर्मनी बनाम स्वीडन, 23:30 बजे
24 जून, ग्र्रुप जी, इंग्लैंड बनाम पनामा, 17:30 बजे
24 जून, एच, जापान बनाम सेनेगल, 20:30 बजे
24 जून, एच, पोलैंड बनाम कोलंबिया, 23:30 बजे
25 जून, ए, उरुग्वे बनाम रूस, 19:30 बजे
25 जून, ए, सऊदी अरब बनाम मिस्र, 19:30 बजे
25 जून, बी, स्पेन बनाम मोरक्को, 23:30 बजे
25 जून, बी, ईरान बनाम पुर्तगाल, 23:30 बजे
26 जून, सी, ऑस्ट्रेलिया बनाम पेरू, 19:30 बजे
26 जून, सी, डेनमार्क बनाम फ्रांस, 19:30 बजे
26 जून, डी, नाइजीरिया बनाम अर्जेंटीना, 23:30 बजे
26 जून, डी, आइसलैंड बनाम क्रोएशिया, 23:30 बजे
27 जून, एफ, दक्षिण कोरिया बनाम जर्मनी, 19:30 बजे
27 जून, एफ, मेक्सिको बनाम स्वीडन, 19:30 बजे
27 जून, ई, सर्बिया बनाम ब्राजील, 23:30 बजे
27 जून, ई, स्विट्जरलैंड बनाम कोस्टा रिका, 23:30 बजे
28 जून, एच, जापान बनाम पोलैंड, 19:30 बजे
28 जून, एच, सेनेगल बनाम कोलंबिया, 19:30 बजे
28 जून, जी, पनामा बनाम ट्यूनीशिया, 23:30 बजे
28 जून, जी, इंग्लैंड बनाम बेल्जियम, 23:30 बजे
प्री क्वार्टर फाइनलमुकाबले
30 जून से 3 जुलाई तक
क्वार्टर फाइनल मुकाबले
6 और 7 जुलाई
सेमीफाइनल
10 और 11 जुलाई
तीसरे स्थान का मुकाबला
14 जुलाई
फाइनल
15 जुलाई
दुनिया का सबसे बड़ा खेल समारोह फीफा वर्ल्ड कप 2018 गुरुवार से शुरू होने को पूरी तरह तैयार हो चुका है। रूस इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। रूस में दुनियाभर के फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को एक्शन में देखने के लिए पहुंचते जा रहे हैं।
बहरहाल, फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी गुरुवार को उद्घाटन मैच से पहले होगी। इसमें ब्राजील के महान फुटबॉलर रोनाल्डो और ब्रिटेन के पॉप स्टार रॉबी विलियम्स भी अपनी उपस्थिति से चार चांद लगाएंगे। ओपनिंग सेरेमनी में रॉबी विलियम्स रूस की एडा गरिफुलिना के साथ प्रस्तुति भी देंगे। इसके बाद मॉस्को के लुजिन्हकी स्टेडियम में रूस और सऊदी अरब के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा।
कब होगी फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी?
फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी गुरुवार यानी 14 जून 2018 को होगी।
कहा होगी फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी?
फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी मॉस्को के लुजिन्हकी स्टेडियम में होगी।
फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी का प्रसारण किस चैनल पर होगा?
फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा।
भारत में किस समय शुरू होगा ओपनिंग सेरेमनी का प्रसारण?
भारतीय समयानुसार गुरुवार को शाम 6:30 बजे ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी।
फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी ऑनलाइन कहां देखें?
कब होगी फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी?
फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी गुरुवार यानी 14 जून 2018 को होगी।
कहा होगी फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी?
फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी मॉस्को के लुजिन्हकी स्टेडियम में होगी।
फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी का प्रसारण किस चैनल पर होगा?
फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा।
भारत में किस समय शुरू होगा ओपनिंग सेरेमनी का प्रसारण?
भारतीय समयानुसार गुरुवार को शाम 6:30 बजे ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी।
फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी ऑनलाइन कहां देखें?
World Cup,
fifa world cup 2018 schedule,
world cup 2018 schedule,
football world cup 2018,
fifa 2018,
FIFA World Cup 2018 Opening Ceremony,2018 World Cup,World Cup 2018,2018 World Cup in India,
विश्व कप 2018,fifa world cup 2018,fifa world cup 2018 news,opening match,Russia vs Saudi Arabia,उद्घाटन मैच,फीफा विश्व कप 2018,रूस,सऊदी अरब,
,Sports,Cricket,FIFA World Cup 2018,Saudi Arabia,Russia,
fifa world cup 2018 schedule,
world cup 2018 schedule,
football world cup 2018,
fifa 2018,
FIFA World Cup 2018 Opening Ceremony,2018 World Cup,World Cup 2018,2018 World Cup in India,
विश्व कप 2018,fifa world cup 2018,fifa world cup 2018 news,opening match,Russia vs Saudi Arabia,उद्घाटन मैच,फीफा विश्व कप 2018,रूस,सऊदी अरब,
,Sports,Cricket,FIFA World Cup 2018,Saudi Arabia,Russia,
World Cup,
fifa world cup 2018 schedule,
world cup 2018 schedule,
football world cup 2018,
fifa 2018,
FIFA World Cup 2018 Opening Ceremony,2018 World Cup,World Cup 2018,2018 World Cup in India,
विश्व कप 2018,fifa world cup 2018,fifa world cup 2018 news,opening match,Russia vs Saudi Arabia,उद्घाटन मैच,फीफा विश्व कप 2018,रूस,सऊदी अरब,
,Sports,Cricket,FIFA World Cup 2018,Saudi Arabia,Russia,
fifa world cup 2018 schedule,
world cup 2018 schedule,
football world cup 2018,
fifa 2018,
FIFA World Cup 2018 Opening Ceremony,2018 World Cup,World Cup 2018,2018 World Cup in India,
विश्व कप 2018,fifa world cup 2018,fifa world cup 2018 news,opening match,Russia vs Saudi Arabia,उद्घाटन मैच,फीफा विश्व कप 2018,रूस,सऊदी अरब,
,Sports,Cricket,FIFA World Cup 2018,Saudi Arabia,Russia,
No comments
Post a Comment