मोटोरोला ने भारत में शुरू किया Moto X4 के लिये एंड्रॉयड 8.0 Oreo अपडेट , II Moto X4 को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट मिलने की खबर , II Moto X4 स्मार्टफोन को मिला Oreo अपडेट, आए ये नए फीचर्स
कुछ दिन पहले ही मोटो एक्स4 एंड्रॉयड वन
वर्ज़न को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट मिलने की
खबरें आई थीं। अब जानकारी मिली है कि भारत
में भी मोटोरोला इंडिया ने अपने मोटो एक्स4
हैंडसेट के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट ज़ारी
कर दिया है। फोन के लिए ज़ारी किया गया
अपडेट लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के सभी फीचर से लैस है।
दरअसल, दमोबाइलइंडियन ने एक ट्विटर यूज़र के हवाले से Moto X4 को एंड्रॉयड ओरियो
दरअसल, दमोबाइलइंडियन ने एक ट्विटर यूज़र के हवाले से Moto X4 को एंड्रॉयड ओरियो
अपडेट मिलने की खबर दी है। क्विकटेकमोहित नाम के ट्विटर प्रोफाइल ने दावा किया है कि उसे
अपने मोटो एक्स4 हैंडसेट को एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिला है। इस ट्विटर यूज़र ने मोटोरोला
इंडिया को इस अपडेट के लिए टैग करके धन्यवाद दिया है और साथ में अपडेट की स्क्रीनशॉट
भी साझा की है। लेटेस्ट अपडेट का बिल्ड नंबर है-OPW27.2 और कंपनी ने इसे ओटीए अपडेट
के तौर पर ज़ारी किया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की थी।
अगर आप मोटो एक्स4 इस्तेमाल करते हैं और यह अपडेट मिल गया है तो अच्छी बात है। ऐसा
अगर आप मोटो एक्स4 इस्तेमाल करते हैं और यह अपडेट मिल गया है तो अच्छी बात है। ऐसा
नहीं है तो आप Settings > System > System Updates पर जाकर भी अपडेट की जांच कर
सकते हैं। अपडेट में दिसंबर 2017 का लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच उपलब्ध है। अपडेट के बाद सिस्टम
और स्थिर हो जाएगा।
मोटो एक्स4 की भारत में कीमत
नवंबर महीने में भारत में लॉन्च किए गए मोटो एक्स4 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की
कीमत 20,999 रुपये है, जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये
है।
मोटो एक्स4 के स्पेसफिकेशन
मोटो एक्स4 में 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी (1080x1920पिक्सल्स) रिज़ॉल्यूशन वाला स्क्रीन है।
स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया
है। ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 508 जीपीयू है। स्टोरोज को 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के
जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो फोन के डुअल कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/2.0, डुअल ऑटोफोकस,
कैमरे की बात करें तो फोन के डुअल कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/2.0, डुअल ऑटोफोकस,
पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस
के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कैमरे में लैंडमार्क, क्यूआर कोड, पैनोरमा,
स्लो-मोशन वीडियो और बेस्ट शॉट जैसे फ़ीचर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर
एफ/2.0 व सेल्फ़ी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट सेंसर सेल्फी पैनोरमा, फेस
फिल्टर, ब्यूटिफिकेशन मोड और प्रोफेशनल मोड से लैस है।
मोटो एक्स4 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए
मोटो एक्स4 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए
3000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि 15 वाट का टर्बोपावर चार्जर फोन को 15
मिनट में ही 6 घंटे की बैटरी लाइफ जितना चार्ज कर देगा। फोन का डाइमेंशन
148.35 x 73.4 x 7.99 मिलीमीटर और वज़न 163 ग्राम है। फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11
कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11
ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम
हेडफोन जैक जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी,
एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर, जायरोस्कोप और सेंसर हब जैसे सेंसर दिए गए हैं।
मोटोरोला ने भारत में शुरू किया Moto X4 के लिये एंड्रॉयड 8.0 Oreo अपडेट , II Moto X4
को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट मिलने की खबर , II Moto X4 स्मार्टफोन को मिला Oreo
अपडेट, आए ये नए फीचर्स , Moto X4, 8.0 Oreo, Android 8.0 Oreo update,
No comments
Post a Comment