Breaking News

ऑटो एक्‍सपो 2018 , बॉलीवुड का जलवा, इस अंदाज में दिखे शाहरुख, सोनाक्षी,ट्रक से कूदे अक्षय कुमार, स्कूटर चलाते हुए पहुंची तापसी पन्नू , II AUTO EXPO: ट्रक से कूदे अक्षय कुमार, स्कूटर चलाते हुए पहुंची तापसी पन्नू, देखें PICS



एशिया के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो में देश की कई मशहूर हस्तियां जैसे सचिन तेंदुलकर, शाहरुख़ खान, सोनाक्षी सिन्हा, गौतम गंभीर और अक्षय कुमार आदि अपनी अपनी कंपनी के मॉडल्स को प्रमोट करने में लगे है, ऐसे में जॉन अब्राहिम कहा पीछे रहने वाले थे . यामाहा के लिए ऑटो एक्सपो 2018 की शान बने हुए है जॉन .एशिया के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो में बाइक लवर्स के लिए पहले दिन फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम ने यामाहा के पवेलियन में धमाल किया.
कंपनी के ब्रैंड एंबेसेडर जॉन अब्राहम ने इस दौरान यामाहा R3 को लॉन्च किया, यह बाइक आखिरी बार 2015 में लॉन्च की गई थी, इस बार कंपनी ने इसमें ड्यूल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है जिसकी मदद से बाइक की स्पीड को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. यामाहा ने इसे रेसिंग ब्लू और मेग्मा ब्लैक दो आकर्षक रंगो में उतारा है.
बाइक में 321cc का 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल और 2 साइड सिलेंडर इंजन दिया है, 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 10,750rpm पर 42PS की पावर और 9,000rpm पर 29.6Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, इसके साथ ही बाइक के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में एक मोनोक्रॉस दिया गया है, बाइक के दोनों तरफ डिस्क ब्रैक भी दिए गए है.
जानिए ऑटो एक्सपो में आई सबसे महँगी साइकिल की कीमत
ऑटो एक्सपो 2018 में लगी सेलेब्रिटीज़ की झड़ी
ऑटो एक्सपो 2018 से जुड़ी खास जानकारी
 

ऑटो एक्‍सपो 2018 में बॉलीवुड का जलवा, इस अंदाज में दिखे शाहरुख, सोनाक्षी-अक्षय भी पीछे नहीं

 
ऑटो एक्‍सपो 2018 में बॉलीवुड का जलवा, इस अंदाज में दिखे शाहरुख, सोनाक्षी-अक्षय भी पीछे नहीं
 
 
ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में गुरुवार को आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में कई लेटेस्ट कारें लॉन्च हुईं। इस दौरान शाहरुख खान समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों का आना जाना लगा रहा। हम आपको इस खबर के जरिये बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बतायेंगे, जिन्होनें ऑटो एक्सपो में मौजूद दर्शकों के बीच अपना जलवा बिखेरा।
शाहरुख खान थे मौजूद
बालीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान को उनकी स्टारडम व अदाकारी के साथ ही इस बात के लिए भी जाना जाता है कि देश में उन्होंने कारों के ब्रांड एंबेसडर का सिलसिला शुरू किया। ऑटो एक्सपो के दौरान कई आधुनिक और लक्जरी कारें लॉन्च हुईं और बता दें कि इस मौके पर शाहरुख भी वहां मौजूद थे। 

auto expo, auto expo2018, Bollywood celebrity in auto expo, Bollywood celebrity in auto expo, Bollywood celebrity in auto expo 201, shahrukh khan in auto expo2018
 
सोनाक्षी सिन्हा भी थी मौजूद
ऑटो एक्सपो के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी मौजूद थी। उन्होंने पॉपुलर भारतीय कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया यानि DC की नई TCA स्पोर्ट्स कार पेश की। बता दें कि सोनाक्षी इस फंक्शन में एक अलग ही अंदाज में नजर आईं।
auto expo, auto expo2018, Bollywood celebrity in auto expo, Bollywood celebrity in auto expo, Bollywood celebrity in auto expo 201, shahrukh khan in auto expo2018
 
 
यामाहा की तरफ से जॉन अब्राहम 
अपनी पर्सनालिटी और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम भी ऑटो एक्सपो में मौजूद थे। बता दें कि जॉन यामाहा के ब्रांड एंबेसेडर हैं और उन्होंने कंपनी की नई बाइक 'यामाहा R3' को लॉन्च किया। यह बाइक आखिरी बार 2015 में लॉन्च की गई थी। इस बार कंपनी ने इसमें ड्यूल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है, जिसकी मदद से बाइक की स्पीड को आसानी से कंट्रोल किया जा सकेगा।

auto expo, auto expo2018, Bollywood celebrity in auto expo, Bollywood celebrity in auto expo, Bollywood celebrity in auto expo 201, shahrukh khan in auto expo2018
 
अक्षय कुमार भी आये नजर 
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार भी ऑटो एक्सपो में टाटा की ओर से मौजूद थे। बता दें कि उन्होंने टाटा के इवेंट में कंपनी के नए कॉम्पैक्ट ट्रक Intra के ऊपर बैठ के धमाकेदार एंट्री की और वे भी इस कार्यक्रम के दौरान एक अलग अंदाज में नजर आये।

auto expo, auto expo2018, Bollywood celebrity in auto expo, Bollywood celebrity in auto expo, Bollywood celebrity in auto expo 201, shahrukh khan in auto expo2018
Auto Expo‬, ‪Akshay Kumar‬, ‪Shah Rukh Khan‬, ‪Dhamaal‬, ‪Andaaz‬, ‪John Abraham,AUAUTOMOBILE NEWS,
BIKE,
CARS,
MARUTI SUZUKI,
PREMIER SMALL SUV CONCEPT,
AUTO AUTO EXPO 2018,
NOIDA,
AUDI A8L,
AUDI INDIA,
MAHINDRA SCORPIO,
QATAR,
MAHINDRA AND MAHINDRA,
AUTO2018,
AUTO EXPO 2018,
ELECTRIC CAR,
ELECTRIC BIKE,
HYBRID VEHICLES,
ELECTRIC VEHICLE,
AUTOMOB,
 

No comments