Breaking News

गूगल के उत्पादों में गेटी की तस्वीरें प्रदर्शित होंगी,Google अपने प्रोडक्ट्स में डिस्प्ले करेगा Getty की तस्वीरें , II गूगल के प्रॉडक्ट्स में अब दिखेंगी गेटी की तस्वीरें

Google


गेटी इमेज और गूगल ने एक साझेदारी का ऐलान किया है, जिसके मुताबिक प्रौद्योगिकी दिग्गज अब अमेरिकी स्टॉक फोटो एजेंसी की सामग्रियों को अपने विभिन्न उत्पादों और सेवाओं में प्रदर्शित करेगी। गेटी इमेजेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉन आईरे ने एक बयान में कहा, “गेटी और गूगल के बीच हुआ यह समझौता (बहुवर्षीय वैश्विक लाइसेंसिंग) बहुत ही उत्पादक और उपयोगी साबित होगा।”
उन्होंने कहा, “हम अपने बाजार में अग्रणी उत्पादों का लाइसेंस गूगल को देंगे और उनके साथ ही हमारे योगदानकर्ताओं के कार्य में सुधार होगा तथा पारिस्थितिकिी तंत्र भी बढ़ेगा।”
इस दौरान, गूगल के इंजीनियरिंग निदेशक केथी एडवर्डस ने बताया, “हम गेटी इमेजेज के साथ लाइसेंस समझौता कर काफी खुश हैं, और हम अपने कई उत्पादों और सेवाओं में गेटी इमेज का उपयोग करेंगे।”
तकनीकी वेबसाइट एंड्रायड पुलिस के मुताबिक, इस समझौते के तहत गूगल को इमेज सर्च में कुछ बदलाव लाने होंगे, जिसमें कॉपीराइट डिस्क्लेमर्स को और प्रमुखता से प्रकाशित करना तथा चुनिंदा इमेजों को डायरेक्ट लिंक को हटाना शामिल है।
Getty इमेज और गूगल ने एक साझेदारी का ऐलान किया है, जिसके मुताबिक टेक्नोलॉजी दिग्गज अब अमेरिकी स्टॉक फोटो एजेंसी के कंटेट को अपने अलग-अलग प्रोडक्ट्स और सर्विसेस में डिस्प्ले करेगा.
आईएएनएस की खबर के मुताबिक, Getty इमेजेस के सीईओ डॉन आईरे ने एक बयान में कहा, 'Getty और गूगल के बीच हुआ यह समझौता (मल्टी-ईयर ग्लोबल लाइसेंसिंग) बहुत ही उत्पादक और उपयोगी साबित होगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम अपने बाजार के टॉप प्रोडक्ट्स का लाइसेंस गूगल को देंगे और उनके साथ ही हमारे कंट्रीब्यूटर्स के काम में सुधार होगा और इकोसिस्टम भी ग्रो होगा.'
 
इस दौरान, गूगल के इंजीनियरिंग डायरेक्टर केथी एडवर्डस ने बताया, 'हम गेटी इमेजेस के साथ लाइसेंस समझौता कर काफी खुश हैं, और हम अपने कई प्रोडक्ट्स और सर्विसेस में गेटी इमेज का उपयोग करेंगे.'
टेक्नोलॉजी वेबसाइट एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक, इस समझौते के तहत गूगल को इमेज सर्च में कुछ बदलाव लाने होंगे, जिसमें कॉपीराइट डिस्क्लेमर्स को और प्रमुखता से प्रकाशित करना और चुनिंदा तस्वीरें के डायरेक्ट लिंक को हटाना शामिल है.
गेटी इमेज और गूगल ने एक साझेदारी का ऐलान किया है, जिसके मुताबिक प्रौद्योगिकी दिग्गज अब अमेरिकी स्टॉक फोटो एजेंसी की सामग्रियों को अपने विभिन्न उत्पादों और सेवाओं में प्रदर्शित करेगी। गेटी इमेजेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉन आईरे ने एक बयान में कहा, 'गेटी और गूगल के बीच हुआ यह समझौता बहुत ही प्रॉडक्टिव और यूजफुल साबित होगा।'
तकनीकी वेबसाइट ऐंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक, इस समझौते के तहत गूगल को इमेज सर्च में कुछ बदलाव लाने होंगे, जिसमें कॉपीराइट डिस्क्लेमर्स को और प्रमुखता से प्रकाशित करना और चुनिंदा इमेजों के डायरेक्ट लिंक को हटाना शामिल है।

No comments