रिपब्लिक डे 2018 , जियो ने पेश किए नए रीचार्ज प्लान्स, अब 98 रुपये में मिलेगा 2GB डेटा , टेलीकॉम सेक्टर में फिर आएगी आंधी , II जियो ने पेश किए नए रीचार्ज प्लान्स, अब 98 रुपये में मिलेगा 2GB डेटा
टेलिकॉम कंपनियों के बीच चल रही टैरिफ वॉर में कई बड़ी कंपनियां रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इसी के चलते रिलायंस जियो हैप्पी नई ईयर प्लान्स लाने के कुछ दो हफ्ते बाद ही नए प्लान्स लेकर आया है। कंपनी के अनुसार इन प्लान्स को पहले के प्लान्स के मुकाबले 50 रुपये कम कीमत का रखा गया है। इसी के साथ इन प्लान्स में यूजर्स को 50 प्रतिशत अधिक बेनिफिट्स भी मिलेंगे।
जियो रिपब्लिक डे 2018 प्लान्स की डिटेल्स
जानकारी के अनुसार जियो रिपब्लिक डे 2018 प्लान्स 98 रुपये से शुरू होकर 498 रुपये तक हैं। जियो ने पहले के हर प्लान की कीमत को 50 रुपये घटा दिया है और 50 प्रतिशत अधिक डाटा बेनिफिट दिया है।
जियो 98 रुपये प्लान
जियो अब यूजर्स को 98 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 2GB 4G डाटा दे रहा है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। यही प्लान पहले 14 दिन की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध था। लेकिन अब इसकी वैलिडिटी दोगुनी कर दी गई है।
1.5GB डाटा प्रति दिन प्लान्स
जियो ने 1.5GB डाटा प्रति दिन दे रहे प्लान्स की कीमत को 50 रुपये कम कर दिया है। अब इन प्लान्स की कीमत 149 रुपये से शुरू होती है। 149 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
- 349 रुपये का प्लान 70 दिनों के लिए बेनिफिट्स देगा।
- 399 रुपये का प्लान अब 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है।
- 449 रुपये का प्लान 91 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा।
इससे पहले जियो 2GB प्रति दिन का केवल एक प्लान ऑफर कर रहा था। अब कंपनी ने 2GB प्रति दिन के चार प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स में केवल 1.5GB डाटा प्रति दिन से 2GB डाटा प्रति दिन का बदलाव किया गया है। अब 198 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 2GB डाटा प्रति दिन मिलेगा। इसका मतलब यूजर्स को मात्र 198 रुपये में कुल 56GB डाटा मिलेगा।
- 398 रुपये के प्लान में अब 140GB डाटा 70 दिनों के लिए मिलेगा।
- 448 रुपये के प्लान में 168GB डाटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है, जिसमें रोज 2GB डाटा मिलेगा।
- 498 रुपये के प्लान में यूजर्स को 182GB मिलेगा। इसमें भी यूजर्स को 2GB डाटा प्रति दिन मिल रहा है। ये सभी नए प्लान्स 26 जनवरी 2018 से उपलब्ध होंगे।
1
टेलीकॉम कंपनियों के बीच रीचार्ज प्लान्स को लेकर छिड़ी जंग गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बार फिर तेज हो गई है. एयरटेल के नए रीचार्ज प्लान्स को चुनौती देने के लिए रिलायंस जियो ने भी नए रीचार्ज प्लान पेश कर दिए हैं.
2
नए रीचार्ज प्लान्स में जियो ने पहले की कीमत में ही ज्यादा डेटा देने का एलान किया है. इसके साथ ही जियो की ओर से 98 रुपये का एक नया प्लान भी पेश किया गया है. इस प्लान में जियो इस्तेमाल करने वाले लोगों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डेटा मिलेगा. 98 रुपये की कीमत वाले इस प्लान की वैलेडिटी 28 दिन होगी.
3
जियो ने पुराने रीचार्ज प्लान में बदलाव करते हुए पहले से ज्यादा डेटा देने का एलान किया है. पहले जियो के ग्राहकों को 147 रुपये का रीचार्ज करवाने पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 1GB डेटा मिलता था, लेकिन अब यूजर्स को 1GB की बजाए हर 1.5GB डेटा देने का एलान किया गया है. जियो के इस प्लान की वैलेडिटी पहले की तरह 28 दिन रहेगी.
4
जियो इस्तेमाल करने वाले लोगों को अब 349, 399 और 499 रुपये का रीचार्ज करवाने पर भी हर दिन 1GB की बजाए 1.5GB डेटा दिया जाएगा. हालांकि इन रीचार्ज प्लान्स की वैलेडिटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
5
जियो की ओर से पहले जिन रीचार्ज प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा मिलता था, उन्हें भी बदल दिया गया है. अब 198, 398, 448 और 498 रुपये के रीचार्ज करवाने पर 1.5GB की बजाए हर दिन 2GB डेटा मिलेगा. हालांकि 2GB डेटा रिचार्ज वाले प्लान की वैलेडिटी की पहले की तरह ही रहेगी.
No comments
Post a Comment