Breaking News

शाओमी Surge S2 SoC की डिटेल हुई लीक Mi A2 में हो सकता है मौजूद , Mi 6X या Mi A2 में हो सकता है इस्तेमाल

शाओमी का नया चिपसेट 'Surge S2' ऑनलाइन हुआ लीक, Mi A2 में हो सकता है मौजूद

 

उम्मीद है कि, Surge S2 चिपसेट जल्द लॉन्च होने वाले Mi 6X में भी मौजूद होगा, जिसे भारत में Xiaomi Mi A2 के नाम से जाना जायेगा. उम्मीद है कि Surge S2 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में पेश किया जा सकता है, जिसका आयोजन फ़रवरी में बार्सिलोना में किया जायेगा.

पिछले कुछ समय से शाओमी अपने खुद के चिपसेट पर काम कर रहा है. पिछले साल फ़रवरी में कंपनी ने अपने Surge S1 चिपसेट को दुनिया के सामने पेश किया था, यह चिपसेट चीन में पेश हुए Mi 5C में भी मौजूद है. हालाँकि इस फ़ोन को कंपनी ने सिर्फ अपनी होम कंट्री तक ही सीमित रखा, लेकिन अब एक नए लीक से खुलासा हुआ है कि कंपनी जल्द ही अपने इस एक साल पुराने चिपसेट के नए वर्जन को पेश कर सकती है. यह लीक चीनी सोशल नेटवर्किंग साईट वेइबो पर सामने आया है, जिसे  mysmartprice ने जारी किया है. 
फिल्पकार्ट के रिपब्लिक डे सेल में इन डिवाइसेस पर है डिस्काउंट
ऐसा भी कहा जा रहा है कि, Surge S2 नाम का ये चिपसेट जल्द लॉन्च होने वाले Mi 6X में मौजूद होगा, जिसे ग्लोबल बाज़ार में Xiaomi Mi A2 के नाम से जाना जायेगा. उम्मीद है कि Surge S2 को  मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में पेश किया जा सकता है, जिसका आयोजन फ़रवरी में बार्सिलोना में किया जायेगा.
लीक से मिली जानकारी के अनुसार, Surge S2 एक मिड-रेंज प्रोसेसर होगा जिसे TSMC की 16nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर बनाया जायेगा, जो इसे और Surge S1 से ज्यादा बेहतर बनाता है. बाज़ार में मौजूद दूसरे चिप्सेट्स की तरह ही Surge S2 भी एक ओक्टा-कोर सेटअप होगा जिसमें 4 हाई परफॉरमेंस ARM कोर्टेक्स A73 कोर्स मौजूद होंगे. इसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz होगी और इसमें 4 ARM कोर्टेक्स A53 कोर्स भी मौजूद होंगे जो 1.8GHz की स्पीड पर क्लॉक करेंगे.
इस चिपसेट में माली G71MP8 GPU मौजूद होगा, जो कि इसके ओल्ड वर्जन में मौजूद GPU से बेहतर है. यह प्रोसेसर LPDDR4 मैमोरी को सपोर्ट करेगा और इसमें लेटेस्ट UFS 2.1 स्टोरेज स्टैण्डर्ड मौजूद होंगे.
पिछले साल फरवरी में शाओमी ने अपनी पहली इन-हाउस SoC की शुरुआत की थी, जिसे कंपनी ने Mi Surge S1 के नाम से पेश किया था। कंपनी ने इस SoC को अपने सहायक कंपनी Pinecone के साथ साझेदारी में विकसित किया था। साथ ही कंपनी ने उसी समय शाओमी Mi 5C की शुरूआत अपने पहले स्मार्टफोन के रूप में की, जिसमें इन-हाउस Mi Surge S1 SoC का इस्तेमाल किया गया था।
 
वहीं, लॉन्च पर शाओमी के CEO Lei Jun ने कहा था कि कंपनी भविष्य में और अधिक चिपसेट विकसित करना जारी रखेगी। हाल ही में आई लीक के मुताबिक, विक्रेता अगले महीने बार्सिलोना में अपकमिंग MWC में Mi Surge S2 प्रोसेसर को पेश कर सकती है।
MyDrivers की रिपोर्ट में शाओमी Surge S2 प्रोसेसर के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है। सोर्स का दावा है कि नए शाओमी SoC अपने प्रिडिसर से ज्यादा पावरफुल होगा। Surge S2 प्रोसेसर TSMC के 16nm फैब्रिकेशन प्रोसेसर पर बेस्ड होगा। SoC एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर होगा, जिसमें चार कॉर्टेक्स- A73 कोर 2.2गीगाहर्ट्ज और चार कॉर्टेक्स- A53 कोर की क्लाक की स्पीड के साथ 1.8गीगाहर्ट्ज होगी। वहीं, ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali G71-MP8 GPU प्रोसेसर दिया जाएगा।
सोर्स के अनुसार, यह भी बताया गया है कि Surge S2 प्रोसेसर में UFS2.1 टाइप मेमोरी चिप्स को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर CDMA नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करेगा। वहीं, स्पेसिफिकेशन से पता चलता है कि शाओमी Surge S2 SoC का प्रदर्शन हुवावे के इन-हाउस किरीन 960 प्रोसेसर के बराबर होगा।
इससे पहले की रिपोर्ट में बताया गया था कि शाओमी Surge S2 प्रोसेसर का इस्तेमाल शाओमी Mi 6C स्मार्टफोन के लिए किया जा सकता है। हाल ही में आई लीक के मुताबिक, शाओमी Mi 6X कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें Surge S2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि फोन को फुल स्क्रीन डिजाइन और डुअल रियर कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है।
माना जा रहा है कि शाओमी Mi 6X स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में Mi A2 के नाम से पेश किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि इस डिवाइस को फरवरी के अंत में MWC में पेश किया जा सकता है। वहीं, कंपनी ने ट्रैज शो में अपनी उपस्थिति की पुष्टि कर ली है।

 

No comments