Breaking News

सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट और वीडियो वायरल , II 50 और 200 के नए नोट के बंडल बना रहा है शख्स, जानिए क्या है इसकी असलियत , II नोटों से जुड़े इस वायरल वीडियो पर यकीन करने से पहले ये पढ़ लें


>



सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब शेयर किया जा रहा है। अब शेयर किया जा रहा है तो कोई वजह भी होगी इसे शेयर करने की। दरअसल इसे शेयर करने की वजह चौंकाने वाली है। इस वीडियो में जो शख्स दिख रहा है वो नोट की गडिडयों के बीच में बैठा है। अब ऐसा कोई नसीब वाला इंसान ही हो सकता है लेकिन यहां खेल नसीब का नहीं बल्कि कर्म का है।





इस वीडियो को जब आप देखेंगे तो पाएंगे कि वीडियो में एक शख्स नोट के कारखाने में बैठा है और 50 और 200 के नए नोट की गड्डी बना रहा है। देखने में नोट बिलकुल असली लग रहे हैं लेकिन नोट का कारखाना आरबीआई का कारखाना नहीं लग रहा है।


.



पहली नज़र में देखते ही इस वीडियो में कुछ खटकता हुआ लगता है। इस वीडियो के बारे में जानने के लिए आप इसे गौर से देखिए।



गौर से कारखाने और उस व्यक्ति पर नज़र दौड़ाइए कि इस पूरे वीडियो में क्या माजरा चल रहा है तब आपको समझ आएगा कि ये असली है या नकली।



अगर आप पता नहीं लगा पाएं हैं तो आपको बता ही देते ही कि इस वीडियो में क्या गलत हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में कोई खोट नहीं है और ऐसा भी नहीं है कि ये वीडियो फेक है


>



लेकिन एक जरा सा नजरिया है कि ये नोट असली है या नकली। आप जब नोट गौर से देखेंगे तो वो असली नहीं है बल्कि वो बच्चों के नोट हैं जिन पर ‘भारतीय चिल्ड्रन बैंक’ लिखा हुआ है।



 बिना देखे और जाने ये वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया, वीडियो को कई बार रीट्वीट भी किया गया. इतना ही नहीं ये ट्विटर छोड़ कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी आने लगा.
क्या है असलियत...
वायरल हो रहे वीडियो में बहुत से नोट दिखाए गए हैं. थोड़ा गौर कर देखें तो आसानी से समझा जा सकता है कि ये नोट नकली हैं. नोटों पर गौर किया जाए तो उसमें भारतीय चिल्ड्रन बैंक और मनोरंजन बैंक लिखा हुआ है.
customisable-border" data-scribe="component:card" dir="ltr">
इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल किया जा रहा है. महज दो दिन के अंदर ही इस वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है और सरकार को गालियां देने से लेकर भारतीय सिस्टम की खामियां निकालने तक बहुत कुछ शुरू हो गया है. पहले देख लें कौन सा वीडियो है....
 
बिना देखे और जाने ये वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया, वीडियो को कई बार रीट्वीट भी किया गया. इतना ही नहीं ये ट्विटर छोड़ कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी आने लगा.
क्या है असलियत...
वायरल हो रहे वीडियो में बहुत से नोट दिखाए गए हैं. थोड़ा गौर कर देखें तो आसानी से समझा जा सकता है कि ये नोट नकली हैं. नोटों पर गौर किया जाए तो उसमें भारतीय चिल्ड्रन बैंक और मनोरंजन बैंक लिखा हुआ है.

View image on Twitter

>
 
 
Is this currency of ₹50, ₹200 real? If yes, WHO is this man with the access to unlimited new Indian currency?
customisable-border" data-scribe="component:card" dir="ltr">
View image on Twitter
 
नए नोटों को लेकर कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. नोटबंदी के दौरान जब 2000 का नोट पहली बार लॉन्च हुआ था तब भी इस तरह के वीडियो आए थे. ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होते ऐसे वीडियो आखिर कैसे पहचाना जाए कि वो असली है या नकली...
1. पहले तो ये सोचें कि वीडियो में दिखाया जाने वाला कोई भी फैक्ट सच भी हो सकता है या नहीं..
2. दूसरा ये कि फोटोशॉप और ग्राफिक्स का ध्यान रखें. यकीनन फिल्मों में अगर हीरो उड़ता है तो वो असली नहीं होता ग्राफिक्स की मदद से वीडियो में कुछ भी दिखाया जा सकता है.


फेक वीडियो, रिजर्व बैंक, भारतीय करंसी, वायरल वीडियो

3. सोर्स चेक करें वीडियो कहां से वायरल होना शुरू हुआ है.. फेक न्यूज, फेक वीडियो कहां से आया है उसका सोर्स चेक करना जरूरी है. कई बार ये किसी ऐसे अकाउंट से आता है कि उसे देखकर ही पता लगाया जा सकता है कंटेंट फेक है.
4. बिना सोचे समझे फॉर्वर्ड न करें. ऐसा करना गलत होगा.
5. फैक्ट चेक करें... अगर इस नोटों वाले वीडियो को ही देखा जाए तो साफ होता है कि नोट नकली हैं और बच्चों के खेलने के लिए बनाए गए हैं. बिना फैक्ट चेक किसी भी ऐसे वीडियो पर भरोसा न करें.
#वायरल वीडियो, #सोशल मीडिया, #ट्विटर, #अरुण जेटली, #नरेंद्र मोदी, #फेसबुक, #नोट
सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट और वीडियो वायरल , II 50 और 200 के नए नोट के बंडल बना रहा है शख्स, जानिए क्या है इसकी असलियत , II नोटों से जुड़े इस वायरल वीडियो पर यकीन करने से पहले ये पढ़ लें

>

No comments