सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट और वीडियो वायरल , II 50 और 200 के नए नोट के बंडल बना रहा है शख्स, जानिए क्या है इसकी असलियत , II नोटों से जुड़े इस वायरल वीडियो पर यकीन करने से पहले ये पढ़ लें
>
इस वीडियो को जब आप देखेंगे तो पाएंगे कि वीडियो में एक शख्स नोट के कारखाने में बैठा है और 50 और 200 के नए नोट की गड्डी बना रहा है। देखने में नोट बिलकुल असली लग रहे हैं लेकिन नोट का कारखाना आरबीआई का कारखाना नहीं लग रहा है।
.
पहली नज़र में देखते ही इस वीडियो में कुछ खटकता हुआ लगता है। इस वीडियो के बारे में जानने के लिए आप इसे गौर से देखिए।
गौर से कारखाने और उस व्यक्ति पर नज़र दौड़ाइए कि इस पूरे वीडियो में क्या माजरा चल रहा है तब आपको समझ आएगा कि ये असली है या नकली।
अगर आप पता नहीं लगा पाएं हैं तो आपको बता ही देते ही कि इस वीडियो में क्या गलत हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में कोई खोट नहीं है और ऐसा भी नहीं है कि ये वीडियो फेक है
>
लेकिन एक जरा सा नजरिया है कि ये नोट असली है या नकली। आप जब नोट गौर से देखेंगे तो वो असली नहीं है बल्कि वो बच्चों के नोट हैं जिन पर ‘भारतीय चिल्ड्रन बैंक’ लिखा हुआ है।