Breaking News

Redmi Note 5, Redmi Note 5 भारत में लॉन्च हुआ ,रेडमी 5 प्रो और Mi TV 4 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए खासियत



रेडमी नोट 5 कंपनी के पिछले फोन रेडमी नोट 4 का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। एक 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी मेमोरी है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है, जबकि दूसरा 4GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
रेडमी नोट 5 की स्पेसिफिकेशन
इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलबिध है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉयड नूगा पर आधारित MUI 9 पर चलता है। इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-USB दिया गया है। इस फोन का वजन 180 ग्राम है। इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है।


रेडमी नोट 5 प्रो


यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। एक 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है, जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है।
रेडमी नोट 5 प्रो की स्पेसिफिकेशन
इसमें ड्यूअल रियर कैमरा है। 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। फोन में 5.99 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है। इस फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ का स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोन में 4000 mAH की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-USB है। इस फोन का वजन 181 ग्राम है।

Mi TV 4

शाओमी ने आज भारत में आज अपना पहला टीवी लॉन्च किया। कंपनी ने दावे कि ये दुनिया का सबसे पतला LED TV है। कंपनी ने एमआई टीवी 4 को 55-इंच साइज में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 39,999 रुपये रखी गई है।
एमआई टीवी 4 की स्पेसिफिकेशन
इसका मेजरमेंट 4.9mm है और इसमें फ्रेमलेस डिजाइन दिया गया है । इसमें 55-इंच 4K-रेजोल्यूशन LED स्क्रीन दी गई है। यह डिवाइस HDR प्लेबैक को सपोर्ट करता है।  इसमें 2जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज का है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 दिया गया है। इसके साथ ही Mi रिमोट भी दिया गया है। साउंड के लिए यह टीवी Dolby और DTS ट्यूनिंग को सपोर्ट करता है।
Redmi Note 5Redmi Note 5

 

शाओमी ने आज एक इवेंट में अपने पॉपुलर बजट स्मार्टफोन का अगला मॉडल Redmi Note 5 लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि Redmi Note 4 कंपनी का भारत में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है. इसे भारत में 3GB/32GB और 4GB/64GB वाले दो वैरिएंट में पेश किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 9,999 रुपये और 11,999 रुपये रखी गई है. इसकी पहली सेल 22 फरवरी को है. ग्राहकों को जियो की तरफ से 2,200 रुपये के कैशबैक और एयरटेल की तरफ से अतिरिक्त डेटा का भी लाभ मिलेगा.
स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 5 में 5.99 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है और इसकी डिस्प्ले का ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. यानी इसे एक हद तक आप बेजल लेस स्मार्टफोन कह सकते हैं.
इसमें भी आपको 2.5D कर्व्ड ग्लास मिलता है. इसके अलग अलग वेरिएंट मेमोरी भी अलग है. 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी मिलती है, जबकि 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप इसकी मेमोरी बढ़ा सकते हैं.
Redmi Note 5 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी मैक्स स्पीड 2.0GHz है. इस प्रोसेसर को पावर इफिशिएंसी के लिए जाना जाता है इसलिए इस स्मार्टफोन से भी अच्छी बैटरी बैकअप की उम्मीद की जा सकती है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है और इसके साथ सेल्फी लाइट भी है. फ्रंट कैमरे से 30 फ्रेम प्रति सेकंड की दर से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
 
कंपनी के मुताबिक कम रौशनी में भी बेहतर सेल्फी क्लिक की जा सकती है. इसके कैमरे में तेजी से फोकस के लिए फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस भी दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें हाईब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है यानी आप चाहें तो एक में सिम लगा लें और दूसरे स्लॉट में मेमेोरी कार्ड लगा सकते हैं. रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
इसकी भी बैटरी 4,000mAh की है और कंपनी ने दावा किया है इसे फुल चार्ज करके आप 14 घंटे तक लगातार वीडियो चला सकते हैं, जबकि 8 घंटे तक लगातार गेमिंग कर सकते हैं.

No comments