नई दिल्ली: Samsung स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, Samsung Galaxy J7 Prime और Samsung Galaxy J7 Nxt की कीमत में भारी कटौती की गई है. पुराने हैंडसेट आपको परेशान कर रहा है तो नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए ये वक्त बिल्कुल सही है, क्योंकि कई बार डील हाथ से निकल जाने के बाद पछताना पड़ता है. सैमसंग गैलेक्सी जे 7 प्राइम और सैमसंग जे 7 नेक्स्ट इन दोनों ही स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दी जा रही है. Samsung Galaxy J7 Prime को जब लॉन्च किया गया था तब इस स्मार्टफोन की कीमत 18790 रुपए थी लेकिन फिलहाल ये स्मार्टफोन 13900 रुपए में उपलब्ध है. इसका मतलब ये हुआ कि आप अगर इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको पूरे 4890 रुपए की बचत होगी.
Samsung Galaxy J7 Nxt को जब लॉन्च किया गया था तब इस स्मार्टफोन की कीमत 11490 रुपए थी लेकिन फिलहाल ये स्मार्टफोन 10490 रुपए में खरीद सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि आप अगर इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको पूरे 1000 रुपए की बचत होगी. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस बात की जानकारी मुंबई के रीटेलर महेश टेलिकॉम ने ट्विटर पर दी है. अक्टूबर माह में गैलेक्सी जे 7 प्राइम की कीमत में 3890 रुपए की कटौती की गई थी और एक बार फिर इसकी कीमत में 1000 रुपए की कटौती हो गई.

Samsung Galaxy J7 Prime Features :-



  1. गैलक्सी J7 प्राइम में 5.5. इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले दी गई है जोकि 2.5डी कॉर्निंग गोरिला ग्लास से प्रोटेक्ट है.
  2. स्पीड और परर्फोमेंस के लिए फोन में 1.6Ghz ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है और 3GB रैम दी गई है.
  3. फोटोग्राफी के लिए 13MP का रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
  4. 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है, माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
  5. बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 3,300mAh की बैटरी दी गई है.









Samsung Galaxy J7 Nxt Features

  1. गैलक्सी J7 नेक्स्ट में 5.5. इंच का HD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है.
  2. स्पीड और परर्फोमेंस के लिए फोन में 1.6Ghz ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है और 2GB रैम दी गई है.
  3. फोटोग्राफी के लिए 13MP का रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
  4. 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है, माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
  5. बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 3,000mAh की बैटरी दी गई है.
  6. Tags :- Galaxy J7 Nxt, Galaxy J7 Nxt price, Galaxy J7 Nxt price dropped, J7 Prime Features, Samsung Galaxy J7 Prime,