गूगल मैप का यह नया फीचर बताएगा कब ट्रेन और बस से उतरें I स्टेशन आने पर, Google Map दिलाएगा याद I गूगल मैप्स सफर के दौरान बताएगा 'कब उतरना है बस या ट्रेन से '
हाल ही में मोटरसाइकिल मोड लॉन्च करने वाला गूगल अपने 'गूगल मैप्स' में नया फीचर लेकर आ सकता है। टेक जगत के मुताबिक यह नया फीचर बस या ट्रेन से उतरने का अलर्ट देने में सक्षम होगा, जो आपके सफर को और आरामदायक बनाएगा।
मिसाल के तौर पर अगर आप किसी बस या ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो आपकी मंजिल आने से पहले गूगल मैप्स आपको अलर्ट दे देगा कि अगले स्टेशन पर आपको उतरना है। गूगल अभी इस फीचर पर परीक्षण कर रहा है। सभी परीक्षण पूरे होने के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा।
कैसे काम करता है गूगल मैप्स
गूगल मैप्स को स्मार्टफोन में ओपेन करते हैं। इसके बाद जिस जगह पर जाना है, उसका नाम सर्च करें। जगह का चुनाव करने के बाद एंड्रॉयड फोन में स्क्रीन में नीचे की तरफ डायरेक्शन लिखा आ जाएगा। डायरेक्शन पर क्लिक करते ही अपनी लोकेशन का चुनाव करें। इसके लिए यूजर जीपीएस लोकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद अगर आप सार्वजनिक वाहन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बाईं से तीसरे नंबर पर मौजूद विकल्प का चुनाव करें। फिर यह आपको दिशा निर्देश देना शुरू कर देगा।
गूगल मैप्स को स्मार्टफोन में ओपेन करते हैं। इसके बाद जिस जगह पर जाना है, उसका नाम सर्च करें। जगह का चुनाव करने के बाद एंड्रॉयड फोन में स्क्रीन में नीचे की तरफ डायरेक्शन लिखा आ जाएगा। डायरेक्शन पर क्लिक करते ही अपनी लोकेशन का चुनाव करें। इसके लिए यूजर जीपीएस लोकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद अगर आप सार्वजनिक वाहन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बाईं से तीसरे नंबर पर मौजूद विकल्प का चुनाव करें। फिर यह आपको दिशा निर्देश देना शुरू कर देगा।
गूगल एक बार फिर से गूगल मैप में एक नए अपडेट को लॉन्च करने जा रहा है। गूगल मैप में यह अपडेट भले ही छोटा होगा, लेकिन यह काफी यूजफुल होगा। इस अपडेट में आपको अपनी यात्रा के दौरान लाइव गाइडेंस और इंटरैक्टिव रियल-टाइम नोटिफिकेशन देगा।
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल का यह आइडिया आपको रियल-टाइम अपडेट देने का है, जब आप ट्रैवल कर रहे हों। यह अपडेट गूगल मैप एक में दिखाई देगा। शायद यह अपडेट आपकी एंड्राइड लॉक स्क्रीन पर नजर आएगा।
शुरू करने के लिए आप आप सामान्य रूप से गूगल मैप में अपने ट्रांजिट डायरेक्शन को सर्च करें। वहीं, अब आपको जल्द ही अपने ट्रांजिट जर्नी के डिटेल के साथ स्क्रीन के बॉटम पर “स्टार्ट” बटन टैप करने के साथ ही अपने स्थानीय बसों और ट्रेनों पर यात्रा करते समय लाइव अपडेट मिलते रहेगा।
हाल ही में भारत में दोपहिया वाहन चालकों को अपने गंतव्य की सबसे सही रास्ते की जानकारी देने के लिए गूगल ने अपने मैप्स फीचर में दोपहिया के लिए वॉयस असिस्टेंट की क्षमता वाले नौवहन मार्ग को शामिल किया है। भारत में गूगल मैप्स के नए ट्रैवल मोड में अब ड्राइव, ट्रेन या बस और वॉक के साथ बाइक का विकल्प भी मिलेगामाना जा रहा है कि गूगल मैप यूजर्स को स्टॉप के नजदीक आते ही बस या ट्रेन से उतरने के बारे में याद दिलाएगा। यह निश्चित रूप से यूजफुल होगा। इसके साथ ही स्क्रीन लॉक पर नोटिफिकेशन नया है। यहां एक निफ्टी फीचर यह है कि वह इंटरैक्टिव है। जबकि, गूगल मैप आपको हमेशा से डिटेल ट्रांजिट डायरेक्शन देने का अच्छा काम करता है। वहीं, इस प्रोसेस में आमतौर पर मार्ग के साथ अपनी प्रोग्रेस को ट्रैक करने रहना होता है।
।
No comments
Post a Comment