Breaking News

एयरटेल ने पेश किया नया Celkon Star 4G+ स्मार्टफोन , II एयरटेल-सेलकॉन ने लॉन्च किया Celkon Star 4G+ स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास , II 1,249 रुपये की प्रभावी कीमत में Airtel ने लॉन्च किया नया 4G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Airtel launches Celkon Star 4G+- Khabar IndiaTV
Airtel launches Celkon Star 4G+
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Airtel ने शुक्रवार को अपने 'मेरा पहला स्मार्टफोन' प्रोग्राम का विस्तार करते हुए Celkon Star 4G+ स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया। एयरटेल और सेल्कॉन की साझेदारी में उतारे गए इस स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 1,249 रुपये होगी जबकि इसकी मार्केट प्राइस 2,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले यूजर को Airtel का ही नेटवर्क इस्तेमाल करना होगा, और इस फोन के ऑफर का पूरा लाभ लेने के लिए इसे कम से कम 3 साल तक चलाना होगा।

Celkon Star 4G+ खरीदने के लिए ग्राहक को 2,749 रुपये का भुगतान करना होगा और इसके बाद अगले 36 महीने तक हर महीने रीचार्ज कराना होगा। इसके लिए कम से कम 169 रुपये के रीचार्ज पैक का इस्तेमाल करना होगा जिसके बाद कंपनी पहले 18 महीने के बाद 500 रुपये कैशबैक देगी। यदि ग्राहक इसके बाद भी अगले 18 महीने तक न्यूनतम राशि से रीचार्ज करते हैं तो उन्हें एक्स्ट्रा 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा और कैशबैक की कुल राशि 1,500 रुपये हो जाएगी। यह स्मार्टफोन देशभर के प्रमुख रीटेल स्टोर्स में उपलब्ध होगा। इसके प्रीपेड पैक का रीचार्ज Airtel के रिटेल स्टोर से कराना होगा।
Airtel के मुताबिक, कैशबैक को पाने के लिए ग्राहक को 36 महीनों में कम से कम 6,000 रुपये का रीचार्ज कराना होगा, हालांकि वह कोई भी रीचार्ज पैक चुन सकता है। पहले 18 महीने में 500 रुपये का कैशबैक पाने के लिए ग्राहक को 18 महीने में कम से कम 3,000 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। Celkon Star 4G+ में 4-इंच का डिस्प्ले दिया गया है और यह ऐंड्रॉयड मार्शमैलो पर रन करता है। 1,800mAh की बैटरी वाला यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 512MB RAM और 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे जरूरत पड़ने पर 32GB और बढ़ाया जा सकता है। फोन का रियर कैमरा 3.2MP और फ्रंट कैमरा 2MP का है। इस 4G स्मार्टफोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और माइक्रो-यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं।

Celkon Star 4G+


एयरटेल लगातार सस्ते 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. इसी क्रम में कंपनी ने स्वदेशी स्मार्टफोन 
सेलकॉन के साथ साझेदारी करके 1,249 रुपये की इफेक्टिव कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है.
 यह स्मार्टफोन Celkon Star 4G+ है और यह एयरटेल मेरा पहला स्मार्टफोन स्कीम के तहत पेश किया 
गया है.
Airtel Celkon Star 4G स्मार्टफोन में 4 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले है और इसमें रियर और सेल्फी 
कैमरा दिया गया है. इसमें 1.5GHz स्पीड वाला प्रोसेसर है और 512MB रैम है. इंटरनल मेमोरी 
4GB की है और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
यह स्मार्टफोन Android 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें 1,800mAh की बैटरी दी गई है . 
चूंकि यह 

स्मार्टफोन एयरटेल के साथ पार्टनर्शिप में लॉन्च किया गया है, इसलिए इस फोन में आपको कुछ 
प्री लोडेड ऐप्स भी मिलते हैं. इनमे MyAirtel App, Wynk Music और Airtel TV शामिल है.  

.

अब आपको शर्तों के बारे में बता दें. Celkon Star 4G+ के लिए आपको 2,749 रुपये का डाउन 
पेमेंट करना होगा. इसके बाद 36 महीने तक लगातार कम से कम 169 रुपये का रिचार्ज करना होगा.
 18 महीने पूरे होने पर आपको 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जबकि दूसरे 18 महीने पूरे होने पर 
आपको 1,000 रुपये दिए जाएंगे. कुल मिला कर आपको 1,500 कैशबैक के जरिए मिल गए और
 इस तरह से इस स्मार्टफोन की इफेक्टिव कीमत 1,249 रुपये होती है. इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन 
स्टोर से खरीद जा सकता है. 169 रुपये के प्लान में कंपनी फ्री लोकल एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग 
और हर दिन डेटा मिलेगा.

.

No comments