Breaking News

जियो को टक्कर देगा एयरटेल टीवी एप का यह नया वर्जन, जून तक है बिल्कुल मुफ्त

airtel
रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने एयरटेल टीवी मोबाइल एप को नए अवतार में पेश किया है। कंपनी का कहना है कि भारत के तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार में ग्राहकों को अपनी श्रेणी में शानदार मनोरंजन का अनुभव कराने के लिए यह कदम उठाया गया है। खास बात यह है कि एयरटेल का यह एप आईओएस व एंड्रायड दोनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। एयरटेल के प्रीपेड व पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एयरटेल टीवी एप जून 2018 तक बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होगा। 
एयरटेल टीवी एप में 29 एचडी चैनलों सहित 300 लाइव टीवी चैनल हैं। उसके ग्राहक 6000 से अधिक फिल्में और लोकप्रिय शो तथा क्षेत्रीय भाषी सामग्री देख सकेंगे इसके अलावा कई ग्लोबल टीवी शो भी ऐप पर मौजूद होंगे।
एयरटेल टीवी ऐप में सबसे बड़ा बदलाव कंटेंट में किया गया है। अब 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल पर मजा इस एप पर लिया जा सकेगा। ये चैनल इंटरनेट, सिनेमा और न्यूज से जुड़े कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। एप पर अब बॉलीवुड और हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर सिनेमा उपलब्ध होंगे। इसके अलावा यूजर को अन्य भारतीय भाषाओं और अंतरराष्ट्रीय टेलीविजन के शो भी मिलेंगे। 

जियो को टक्कर देगा एयरटेल टीवी एप का यह नया वर्जन, जून तक है बिल्कुल मुफ्त
Bharti Airtel‬, ‪Jio‬, ‪Reliance Communications‬‬, ‪Wynk‬, 

No comments