yourtechnicaltrend.blogspot.com - Latest Mobile Reviews,Trending news, india news,cricket news,technology news,Latest mi phones,Latest samsung phones, latest vivo phones, phone review,latest oppo phones,latest nokia phones,latest cricket update,latest football update,live cricket,live wrestling,live football
Samsung Galaxy S Series, सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज , सैमसंग Galaxy S9, S9+ पर एयरटेल और जियो दे रहे हैं धमाकेदार ऑफर , II पहली सेल में कुछ ही देर में आउट ऑफ स्टॉक हुअा Samsung S9 और S9 plus , II सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज 9900 रुपये की डाउन पेमेंट पर उपलब्ध, पढ़ें ऑफर और कम्पैरिजन
Samsung Galaxy S Series, सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज , सैमसंग Galaxy S9, S9+ पर एयरटेल और जियो दे रहे हैं धमाकेदार ऑफर , II पहली सेल में कुछ ही देर में आउट ऑफ स्टॉक हुअा Samsung S9 और S9 plus , II सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज 9900 रुपये की डाउन पेमेंट पर उपलब्ध, पढ़ें ऑफर और कम्पैरिजन.
सैमसंग गैलेक्सी s9 और S9 प्लस आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. भारत में सैमसंग के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 57,900 रुपये से शुरू है. इन दोनों मॉडल्स के 64 जीबी वेरिएंट और 256 जीबी वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं. गैलेक्सी S9 के 64GB वेरिएंट की कीमत 57,900 रुपये है, जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 65,900 रुपये है. वहीं बात अगर S9 प्लस के 64GB वेरिएंट की करें तो इसकी कीमत 64,900 रुपये है, जबकि इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 72,900 रुपये हैं. इस स्मार्टफोन पर एयरटेल और जियो ऑफर स्कीम लेकर आए हैं. सैमसंग गैलेक्सी s9 सीरीज पर एयरटेल का ऑफर
सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस को एयरटेल कस्टमर्स 9,900 रुपये की डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं. साथ ही कंपनी 80 जीबी रोलओवर की सुविधा के साथ डेटा देगी. इसे ऐसे समझिए की अगर कस्टमर को गैलेक्सी S9 प्लस खरीदना है जिसकी कीमत 64,900 रुपये है तो सबसे पहले कस्टमर को 9,900 रुपये देने होंगे. इसके बाद हर महीने 2,799 रुपये की ईएमआई अगले 24 महीनों के लिए देनी होगी.
ऑफर में ये स्मार्टफोन खरीदने के लिए एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर पर जाएं और यहां अपना नाम, पता देकर डाउन पेमेंट करनी होगी. ये आपके पते पर डिलीवर हो जाएगा. सैमसंग गैलेक्सी s9 सीरीज पर जियो का ऑफर
रिलायंस जियो सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस के 256 जीबी वेरिएंट पर 70% बायबैक ऑफर दे रहा है. ये नया सैमसंग स्मार्टफोन जियो स्टोर्स और रिलायंस डिजिटल स्टोर पर उपलब्ध होगा.jio.com से भी इसकी खरीद की जा सकती है. रिलायंस डिजिटल स्टोर से गैलेक्सी S9+ पर 6000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.
70% बायबैक ऑफर पाने के लिए रिलायंस जियो कस्टमर को 12 महीनों में 2500 रुपये तक का रिचार्ज कराना होगा. ये ऑफर पाने के लिए जियो यूजर्स के पास 16 मार्च से 15 जून तक का वक्त दिया गया है.
नई दिल्ली. सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस की आज भारत में पहली सेल थी। लेकिन कुछ ही समय के दोनों स्मार्टफोन 'सोल्ड आउट' हो गए। सैमसंग के स्मार्टफोंस की सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और सैमसंग शॉप पर शुरू हुई थी। इसके साथ ही रिटेल आउटलेट पर भी दोनों हैंडसेट उपलब्ध करवाए गए थे। बता दें कि सैमसंग ने गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस को बार्सिलोना में आयोजित एमडब्ल्यूसी 2018 में लॉन्च किया था।
भारत में क्या है दोनों फोन की कीमत
64 जीबी स्टोरेज वाले सैमसंग गैलेक्सी एस9 की भारत में कीमत 57,900 रुपए है। इसका 256 जीबी वैरिएंट 65,900 रुपए में मिलेगा। वहीं, एस9 प्लस की बात करें तो इसके 64 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 64,900 रुपए है। जबकि 256 जीबी वैरिएंट के लिए आपको 72,900 रुपए खर्च करने होंगे।
क्या हैं लॉन्च ऑफर
गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस के लॉन्च ऑफर की बात करें तो एचडीएफसी डेबिट व क्रेडिट कार्ड धारकों को 6,000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन को पेटीएम मॉल से खरीदने वाले यूज़र्स को भी 6000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। सैमसंग ने एक्सचेंज ऑफर के तहत भी 6,000 रुपए की अतिरिक्त छूट रखी है।
एयरटेल ने भी दिया ऑफर
सैमसंग एस9 और एस9 प्लस की डिमांड को देखते हुए एयरटेल ने भी कुछ ऑफर दिए हैं। इसके चलते आप अगर फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो सिर्फ 9,000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद हर महीने 2,499 रुपये की ईएमआई में आप पे कर सकते हैं है। यह ईएमआई 24 महीने तक चलेगी।
इस अवधि में 2 टीबी डाटा भी दिया जाएगा। इसके अलावा खरीदार एयरटेल के 'डबल डेटा' ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। इसमें एयरटेल के इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान शामिल होंगे। 499 रुपए के इनफिनिटी प्लान में यूज़र को 80 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही असीमित कॉलिंग के साथ 1 साल की (999 रुपए कीमत वाली) अमेज़न प्राइम मेंबरशिप दी जाएगी। इसी तरह 799 रुपये के प्लान में 120 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ असीमित कॉल, अमेज़न प्राइम का लाभ भी दिया जाएगा। एक मुफ्त चाइल्ड कनेक्शन भी इसमें दिया जाएगा। दोनों ही प्लान एयरटेल टीवी और विंक म्यूज़िक का लाभ भी मुफ्त में मुहैया करवाएंगे।
जियो ने भी दिया ऑफर
गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस यूज़र जियो के 1 टेराबाइट वाले एक्सक्लूसिव ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। इसमें 4जी डेटा हाई-स्पीड के साथ मिलेगा। इसके साथ ही वॉयस और एसएमएस के लाभ भी 1 साल तक दिए जाएंगे। यानी 15,000 रुपए का लाभ यहां 4,999 रुपए में पाया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त यूज़र को जियो प्राइम मेंबरशिप भी इस ऑफर के तहत मिलेगी।
वोडाफोन भी लाया ऑफर
वोडाफोन की ओर से एस9 और एस9 प्लस खरीदने के लिए ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके तहत नेटफ्लिक्स की सालाना सेवा के साथ 999 रुपये का रेड प्लान ऑफर किया है। यह सेवा 30 अप्रैल 2018 तक हासिल की जा सकती है। वहीं, प्रीपेड यूज़र 199 रुपए के रीचार्ज में असीमित वॉयस लाभ और 1.4 जीबी प्रतिदिन डेटा के साथ 10 जीबी डाटा अगले 10 रीचार्ज तक अलग से दिया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध, पढ़ें ऑफर और कम्पैरिजन
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस भारत में आज यानि 16 मार्च को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ। सैमसंग के दोनों हैंडसेट्स सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स पर उपलब्ध हैं। इस बीच एयरटेल ने सैमसंग के इन दोनों फोन्स के साथ अपने ऑनलाइन स्टोर पर बंडल्ड मासिक प्लान्स के साथ डाउन पेमेंट का विकल्प दिया है। क्या है एयरटेल का प्लान: एयरटेल अपने ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस को 9999 रुपये की शुरआती डाउन पेमेंट पर अपने नए प्लान के अंतर्गत उपलब्ध करवा रहा यही। डाउन पेमेंट का विकल्प चुनने के लिए उपभोक्ताओं को एयरटेल के पोस्टपेड प्लान को 24 महीने के लिए इस्तेमाल करना होगा।
एयरटेल एक इस ऑफर में सैमसंग गैलेक्सी S9 64GB वैरिएंट 9900 रुपये की डाउन पेमेंट पर उपलब्ध है। इसके साथ 24 महीनों तक 2499 रुपये की इंस्टॉलमेंट्स देनी होंगी।
गैलेक्सी S9 प्लस 64GB वैरिएंट भी 9900 रुपये की डाउन पेमेंट में उपलब्ध है। इसके लिए खरीददार को 24 महीनों तक 2799 रुपये की इंस्टॉलमेंट्स देनी होंगी।
ध्यान रहे, मासिक इंस्टॉलमेंट्स पोस्टपेड प्लान के साथ आती है। इसमें यूजर्स को 80GB डाटा, अनलिमिटेड कालिंग, एक साल की अमेजन प्रेम मेम्बरशिप, एयरटेल सिक्योर, एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक मिलेगा।
इसी तरह, सैमसंग गैलेक्सी S9 256GB वैरिएंट 17900 रुपये की डाउन पेमेंट के साथ उपलब्ध है। इसके साथ 24 महीनों के लिए 2499 रुपये की इंस्टॉलमेंट्स देनी होंगी। सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस 256GB वैरिएंट भी 17900 रुपये की डाउन पेमेंट के साथ उपलब्ध है। इसमें 24 महीनों के लिए 2799 रुपये की इंस्टॉलमेंट्स देनी होंगी।
यह ऑफर एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स के लिए है। इसमें एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को पोस्टपेड में आना होगा।
गैलेक्सी S9 और S9 प्लस का किन स्मार्टफोन्स से होगा मुकाबला? सैमसंग की S सीरीज का मुकाबला गूगल पिक्सल 2, आईफोन 10 और आईफोन 8 प्लस जैसे स्मार्टफोन्स से होगा। सैमसंग गैलक्सी S9/S9+ में ये है अतंर: डिस्प्ले सैमसंग गैलक्सी एस9: फोन में 5.8 इंच का क्वॉड एचडी प्लस सुपर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है। फोन का एस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसका पिक्सल प्रति इंच(पीपीआई) 531 है।
सैमसंग गैलक्सी एस9 प्लस: फोन में 6.2 इंच का क्वॉड एचडी प्लस कर्व्ड सुपर एमोलेड स्कीन लगा है। इसका भी एस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसका पिक्सल प्रति इंच(पीपीआई) 568 है। रैम सैमसंग गैलक्सी एस9: फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। फोन 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस हैं। फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करता है। सैमसंग गैलक्सी एस9 प्लस: फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। फोन 10एनएम प्रोसेस के इस्तेमाल से ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रसेसर पर रन करता है। बैटरी सैमसंग गैलक्सी एस9: फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर शामिल है। सैमसंग गैलक्सी एस9 प्लस: फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो एस9 के मुकाबले ज्यादा मजबूत है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है। आईफोन 10 के फीचर्स: इस फोन में 5.8 इंच का एज-टू-एज OLED सुपर रेटीना डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2436×1125 है। साथ ही पिक्सल डेनसिटी 458ppi है। यह फोन M11 मोशन कोप्रोसेसर के साथ A11 बायोनिक 64-बिट चिपसेट से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर f/1.8 अपर्चर और वाइड एंगल के साथ 12 मेगापिक्सल है। वहीं, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है। इसके रियर कैमरे के साथ क्वाड-एलईडी ट्रूटोन फ्लैश दिया गया है। इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर, पोट्रेट मोड और नए पोट्रेट लाइटनिंग फीचर से लैस है। Google Pixel 2 के फीचर्स: छोटा पिक्सल 2 अपने पुराने मॉडल के जैसा ही दिखता है, जिसमें 5 इंच की फुलएचडी OLED डिस्प्ले दिया गया है। गूगल पिक्सल 2 स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी और 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसका यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के अलावा हेडफोन सॉकेट का भी काम करेगा। फोन में पावर देने के लिए 2700 mAh की बैटरी मौजूद है। इसके कैमरे की अगर बात करें तो, गूगल पिक्सल 2 में फोटोग्राफी के लिए f/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वही, इसके फ्रंट पैनल पर f /2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
Samsung Galaxy S Series, सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज , सैमसंग Galaxy S9, S9+ पर एयरटेल और जियो दे रहे हैं धमाकेदार ऑफर , II पहली सेल में कुछ ही देर में आउट ऑफ स्टॉक हुअा Samsung S9 और S9 plus , II सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज 9900 रुपये की डाउन पेमेंट पर उपलब्ध, पढ़ें ऑफर और कम्पैरिजन
Reviewed by ADMIN
on
March 17, 2018
Rating: 5
No comments
Post a Comment