Breaking News

अक्टूबर से लेकर अब तक गूगल ने हर सेकेंड बेचा एक होम स्मार्ट स्पीकर , II गूगल ने हर सेकंड बेचा एक होम स्मार्ट स्पीकर , II अक्टूबर से अब तक गूगल ने की इस प्रोडक्ट की हर सेकेंड बिक्री

गूगल ने अक्टूबर में अपने होम स्मार्ट स्पीकर की बिक्री शुरू की थी और अब तक कंपनी 60 लाख से ज्यादा डिवाइस बेच चुकी है। कंपनी का दावा है कि उसने हर सेकंड एक होम स्मार्ट स्पीकर की बिक्री की है। 
गूगल होम के उपाध्यक्ष ऋषि चंद्रा ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया, 'हम गूगल होम मिनी की अक्टूबर में बिक्री शुरू करने के साथ ही तब से हर सेकंड एक गूगल होम डिवाइस की बिक्री कर रहे है।
गूगल असिस्टेंट के उपाध्यक्ष (इंजिनियरिंग) स्कॉट हफमैन ने कहा, 'इन छुट्टियों के सीजन से गूगल होम का इस्तेमाल 9 गुना बढ़ गया है, क्योंकि अब आप ज्यादा स्मार्ट डिवाइसों को कंट्रोल कर सकते हैं, ज्यादा सवाल पूछ सकते हैं, ज्यादा गाने सुन सकते हैं और गूगल होम पर आप जो चाहें हर नई चीज कर सकते हैं।' 

टेक्नॉलजी दिग्गज फिलहाल तीन होम डिवाइसों की बिक्री करती है, जिसमें ऑरिजनल होम, होम मैक्स और होम मिनी शामिल है। हालांकि कंपनी ने इन तीनों मॉडल की बिक्री के अलग-अलग आंकड़े जारी नहीं किए हैं। 

टेक्नोलॉजी दिग्गज गूगल ने ये जानकारी दी कि कंपनी ने गूगल होम डिवाइस की लॉन्चिंग के बाद से हर
 सेकंड एक डिवाइस की बिक्री की है. गूगल होम मिनी को 19 अक्टूबर 2017 को लॉन्च किया गया था. 
तब से लेकर अब तक गूगल ने 60 लाख से भी ज्यादा डिवाइस की बिक्री कर ली है. गूगल के पास 
फिलहाल तीन होम प्रोडक्ट्स- गूगल होम, गूगल होम मिनी और गूगल होम मैक्स मौजूद है.
आईएएनएस की खबर के मुताबिक, गूगल होम के उपाध्यक्ष (उत्पाद प्रबंधन) ऋषि चंद्रा ने शुक्रवार को 
एक ब्लॉग पोस्ट में बताया था, 'हम गूगल होम मिनी की अक्टूबर में बिक्री शुरू करने के साथ ही तब से 
हर सेंकेड एक गूगल होम डिवाइस की बिक्री कर रहे हैं.'
गूगल असिस्टेंट के उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग) स्कॉट हफमैन ने कहा, 'इन छुट्टियों के सीजन से गूगल होम
 का उपयोग 9 गुना बढ़ गया है, क्योंकि अब आप ज्यादा स्मार्ट डिवाइसों को कंट्रोल कर सकते हैं, ज्यादा 
प्रश्न पूछ सकते हैं, ज्यादा गाने सुन सकते हैं और गूगल होम पर असिस्टेंट के साथ आप जो चाहें हर नई 
चीज कर सकते हैं.'

.

टेक्नोलॉजी दिग्गज फिलहाल तीन होम डिवाइसों की बिक्री करती है, जिसमें ऑरिजिनल होम, होम मैक्स
 और होम मिनी शामिल है. हालांकि कंपनी ने इन तीनों मॉडल की बिक्री के अलग-अलग आंकड़े जारी 
नहीं किए हैं.
इस दौरान, बिजनेस इनसाइडर डॉट कॉम के मुताबिक, स्मार्ट स्पीकर श्रेणी में गूगल की मुख्य प्रतिद्वंद्वी 
अमेजन ने ईको स्मार्ट स्पीकर्स के बिक्री के पूरी तरह आंकड़े अभी जारी नहीं किए हैं और कहा है कि 
लाखों में बिक्री हुई है.

अक्टूबर से लेकर अब तक गूगल ने हर सेकेंड बेचा एक होम स्मार्ट स्पीकर , II गूगल ने हर सेकंड बेचा एक होम स्मार्ट स्पीकर , II  अक्टूबर से अब तक गूगल ने की इस प्रोडक्ट की हर सेकेंड बिक्री
गूगल होम, Google Home‬‬, @TECH, @ HOME SMART SPEAKER, @ GOOGLE, @ HOME DEVICE, @ SALE, @ टेक, @ होम स्मार्ट स्पीकर, @ गूगल, @ होम डिवाइस, @ सेल, 





No comments