Breaking News

ऐसा मौका और कहा? सिर्फ 3 हजार में मिल रहा फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला 4G स्मार्टफोन! , II ₹3,099 में ऐसे मिल रहा है फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला 4G स्मार्टफोन

ऐसा मौका और कहा? सिर्फ 3 हजार में मिल रहा फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला 4G स्मार्टफोन!
आजकल तो भारत में सस्‍ते 4G स्‍मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है, तभी तो लोग इस बाढ़ मे बह जाने की बजाय कुछ नया पाने के चक्‍कर में हैं। यही वजह है कि अब लोग फिंगरप्रिंट स्‍कैनर वाले सस्‍ते और बढि़या स्‍मार्टफोन तलाश रहे हैं। तो ऐसा है कि अब आपके मन की बात शायद एक कंपनी ने सुन ली है, तभी तो 3099 के इफेक्टिव प्राइस पर Itel लेकर आ गई है फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला 4G Volte स्मार्टफोन!

फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले 4जी फोन पर बचेंगे 1500 रुपए
शानदार फोन बहुत कम कीमत पर लॉंच किए हैं। एयरटेल ने फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले itel के A40 4G और itel A41 4जी वोल्‍ट स्‍मार्टफोन बेहतरीन ऑफर के साथ बाजार में उतारे हैं। एयरटेल बेहतरीन फीचर वाले इन दोनों फोन पर 1500 रुपए का कैशबैक दे रही है। यानि कि इन दोनों फोन्‍स की कीमत आपकी जेब में पूरी तरह से फिट हो जाएगी। itel के A40 4G और itel A41 4जी वोल्‍ट स्‍मार्टफोन का मार्केट प्राइस 4,599 रुपये और 4,699 रुपए है, लेकिन एयरटेल के बंडल ऑफर में इन फोन्‍स की कीमत हो जाएगी 3099 और 3199 रुपए। यूं तो itel के ये दोनो हाईटेक स्‍मार्टफोन साल 2017 में लॉन्‍च हुए थे और अब एयरटेल के इस ऑफर के साथ ये दोनों फोन फिंगरप्रिंट सेंसर वाले सबसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन बन गए हैं।

cheapest 4G smartphone, cheapest fingerprint scanner phone, cheapest fingerprint scanner smartphone, tech news in Hindi, Airtel, Airtel Fingerprint Scanner Smartphone, fingerprint scanner smartphone under 5000, fingerprint sensor 4g mobile under 5000, fingerprint sensor 4g mobile under 10000, Itel A40 4G, Itel wish A41

यह चार्जर चलेगा असली Wi-Fi पर! यानि पूरे घर के फोन दूर बैठकर ही हो जाएंगे चार्ज

कैशबैक और हर दिन 500 एमबी डेटा
एयरटेल ने itel के A40 4G और itel A41 4जी वोल्‍ट स्‍मार्टफोन अपने खास प्रमोशन और डेटा ऑफर के साथ उतारे हैं। फोन खरीदते समय कंज्‍यूमर को फोन की पूरी कीमत अदा करनी होगी। फोन के साथ यूजर को 169 रुपए मंथली का अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा पैक मिलेगा। इस डेटा पैक में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही हर दिन 500 एमबी डेटा मिलेगा। अब जरा कैशबैक की बात करते हैं। ग्राहक को इन फोन्‍स पर 1500 रुपए का कैशबैक दो बार में मिलेगा। कैशबैक की पहली किस्‍त 18 महीने पूरे होने पर और 1000 रुपए 36 महीने पूरे होने पर मिलेंगे। आपको बता दें कि पूरा कैशबैक लेने के लिए ग्राहक को 3 साल तक हर महीने कम से कम 169 रुपए का रिचार्ज करना होगा। वैसे खुशी की बात ये है मार्केट में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा पैक के मामले में ये सबसे सस्‍ता प्‍लान है।

.

cheapest 4G smartphone, cheapest fingerprint scanner phone, cheapest fingerprint scanner smartphone, tech news in Hindi, Airtel, Airtel Fingerprint Scanner Smartphone, fingerprint scanner smartphone under 5000, fingerprint sensor 4g mobile under 5000, fingerprint sensor 4g mobile under 10000, Itel A40 4G, Itel wish A41
Itel A41Itel A41
 भारती एयरटेल ने  itel मोबाइल के साथ 'मेरा पहला स्मार्टफोन' पहल के तहत अपनी साझेदारी को विस्तार दिया है. इस साझेदारी के तहत एयरटेल itel के दो पॉपुलर 4G स्मार्टफोन्स A40 4G और itel A41 पर कैशबैक ऑफर दे रहा है. एयरटेल इन स्मार्टफोन्स पर 1,500 रुपये का कैशबैक दे रहा है.
कैशबैक के बाद इन स्मार्टफोन्स की प्रभावी कीमत क्रमश: 3,099 रुपये और 3,199 रुपये हो गई है. 
इन्हें 4,599 रुपये और 4,699 रुपये में लॉन्च किया गया था. itel ने इन मोबाइल्स को पिछले साल लॉन्च 
किया था. प्रभावी कीमत के लिहाज से देखें तो itel A40 अब बाजार में फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला सस्ता 
स्मार्टफोन बन गया है.
साथ ही इन दोनों डिवाइस के साथ 169 रुपये वाले टैरिफ प्लान का भी फायदा उठा पाएंगे, इसमें 
अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 28 दिनों के लिए 500MB डेटा भी दिया जाएगा. इस ऑफर का 
फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को स्मार्टफोन्स को वास्तविक कीमत में खरीदना होगा. इसके बाद 
ग्राहकों को 1,500 रुपये का कैशबैक 36 महीनों के दौरान दिया जाएगा.
एयरटेल सब्सक्राइबर्स को पहले 18 महीने में टोटल 3,000 रुपये का रिचार्ज कराना होगा और इस 
अवधि के पूरा होने पर 500 रुपये का पहला कैशबैक किश्त के तौर पर मिलेगा. इसके बाद, अगले 
18 महीनों के दौरान फिर से 3,000 रुपये की कीमत का रिचार्ज कराना होगा और फिर 1,000 रुपये
 का कैशबैक मिलेगा.
ऐसा मौका और कहा? सिर्फ 3 हजार में मिल रहा फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला 4G स्मार्टफोन! , II ₹3,099 में ऐसे मिल रहा है फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला 4G स्मार्टफोन
 भारती एयरटेल,‪‪4G‬, ‪Bharti Airtel‬‬,Cheapest 4G Smartphone, Cheapest Fingerprint Scanner Phone ,Cheapest Fingerprint Scanner Smartphone ,Tech News In Hindi, Airtel ,Airtel Fingerprint Scanner Smartphone ,Fingerprint Scanner Smartphone Under 5000 ,Fingerprint Sensor 4g Mobile Under 5000 ,Fingerprint Sensor 4g Mobile Under 10000, Itel A40 4G ,Itel Wish A41,

No comments