Breaking News

फ्लिपकार्ट न्यू इयर मोबाइल सेल: पिक्सल 2 और गैलक्सी एस7 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट , II फ्लिपकार्ट पर न्यू ईयर सेल: Xiaomi Mi A1, Google Pixel 2 व Redmi Note 4 समेत कई फोन पर छूट , II 2018 Mobile Bonanza: आज से फ्लिपकार्ट पर इन ऑफर्स के साथ मिलेंगे कई स्मार्टफोन

फ्लिपकार्ट पर न्यू ईयर सेल: Xiaomi Mi A1, Google Pixel 2 व Redmi Note 4 समेत कई फोन पर छूट
फ्लिपकार्ट ने बुधवार को अपनी 2018 मोबाइल बोनांज़ा सेल की शुरुआत की। कंपनी ने नए साल 
के मौके पर ग्राहकों के लिए यह तोहफा दिया है। फ्लिपकार्ट की इस सेल में शाओमी मी ए1, 
सैमसंग गैलेक्सी एस7 पर आकर्षक ऑफर दिए हैं। इसके अलावा, कई किफ़ायती 4जी हैंडसेट
 पर भी छूट दी जा रही है। फ्लिपकार्ट पर 99 रुपये में बायबैक गारंटी, 833 रुपये प्रति महीने पर
 नो कॉस्ट ईएमआई और कई एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट की यह सेल 5 जनवरी
 तक चलेगी।
 
फ्लिपकार्ट सेल में मोबाइल पर ऑफर
फ्लिपकार्ट 2018 बोनांज़ा सेल के तहत, शाओमी मी ए1 छूट के साथ 12,999 रुपये (एमआरपी 
13,999 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन को 14,999 रुपये में
 लॉन्च किया गया था, लेकिन हाल ही में फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। 
फ्लिपकार्ट पर गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल स्मार्टफोन 39,999 रुपये ( 61,000 रुपये
 एमआरपी से शुरुआत) में मिल रहे हैं। एचएडीएफसी बैंक कार्ड से ईएमआई ट्रांज़ेक्शन पर 8,000
 रुपये तक की छूट भी मिलेगी। ऑनलाइन मार्केटप्लेस 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट
 और 38,500 रुपये की बायबैक गारंटी भी दे रही है। इसके अलावा, पिक्सल 2 के लिए 3 जनवरी
 की रात सेल का आयोजन भी होगा जिसमें फोन के लिमिटेड स्टॉक को उपलब्ध कराया जाएगा।

शाओमी मी ए1 और गूगल पिक्सल 2 के अलावा, फ्लिपकार्ट सेल में मोटो जी5 प्लस (4 जीबी 
वेरिएंट) 9,999 रुपये (एमआरपी 16,000 रुपये) में मिल रहा है। देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाला 
शाओमी रेडमी नोट 4 नई सेल में 10,999 रुपये (एमआरपी 12,999 रुपये) में उपलब्ध है। यह
 कीमत 4 जीबी रेडमी नोट 4 वेरिएंट की है जिसमें 64 जीबी स्टोरेज है। इसके अलावा, 
लेनोवो के5 नोट 4 जीबी वेरिएंट पर 11,481 रुपये (एमआरपी 13,499 रुपये) की छूट मिल रही है।


इसके अलावा, फ्लिपकार्ट सेल में सैमसंग ऑन मैक्स 4 जीबी वेरिएंट 13,900 रुपये (एमआरपी 
16,900 रुपये), माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी 9,449 रुपये (एमआरपी 9,999 रुपये) और 
ओप्पो एफ3 प्लस 6 जीबी 17,990 रुपये (एमआरपी 22,990 रुपये) में मिल रहा है।

इन सभी बड़ी डील के अलावा, फ्लिपकार्ट 2018 मोबाइल बोनांज़ा सेल में सैमसंग गैलेक्सी एस7 
26,990 रुपये(एमआरपी 46,000 रुपये) में मिल रहा है। 2 जीबी मोटो सी प्लस सेल में
 5,999 रुपये (एमआरपी 6,999 रुपये) में उपलब्ध है। वहीं पैनासोनिक एलुगा ए3 3 जीबी वेरिएंट
 छूट के साथ 6,999 रुपये (एमआरपी 11,490 रुपये) में मिल रहा है। असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी
 डीटी 13,981 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये) में जबकि पैनासोनिक रे X 3जीबी 6,981 रुपये 
(एमआरपी 8,999 रुपये) और लेनोवो के8 प्लस 8,981 रुपये में मिल रहा है।

फ्लिपकार्ट ने स्वाइप एलीट स्टार 4जी वीओएलटीई और लावा ए52 को 2,018 रुपये में लिस्ट
 किया है। इसी तरह, फ्लिपकार्ट सेल में सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 को 6,490 रुपये (एमआरपी
 8,990 रुपये), पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स को 9,999 रुपये (एमआरपी 12,499 रुपये) और 
सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो 2 जीबी को 6,990 रुपये (एमआरपी 8,490 रुपये) में बेचा जा रहा है।

flipkart new year mobile sale google pixel 2 and more available at up to rs 21000 discount













अगर आप सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलक्सी एस7 या हाल में लॉन्च हुआ गूगल का पिक्सल 2 खरीदना 
चाहते हैं तो शायद यह आपके लिए सबसे अच्छा मौका है। फ्लिपकार्ट अपनी न्यू इयर मोबाइल सेल 2018 
मोबाइल बोनांजा ऑफर में इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। 

सैमसंग का गैलक्सी एस7 जो अभी 46,000 रुपये का मिलता है वह 41 पर्सेंट की छूट और 19,010 
रुपये के भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ केवल 26, 990 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन
 को 1309 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। साथ ही, फ्लिपकार्ट इस फोन के लिए 
18,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। हालांकि फ्लिपकार्ट पर अभी गैलक्सी एस7 का प्लैटिनम
 गोल्ड 32GB वाला मॉडल ही उपलब्ध है और इस फोन के दूसरे वेरियंट पुराने दाम पर ही मिल रहे हैं। 

इसके अलावा, अगर आप गूगल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 2 को डिस्काउंट रेट पर खरीदना चाहते
 हैं तो इस पर भी 21,001 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह फोन 61,000 रुपये का मिलता है और 
डिस्काउंट के बाद यह केवल 39,999 रुपये पर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल दोपहर 12 बजे से
 शुरू होगी। अगर आपके पास एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड है तो आप डिस्काउंट के साथ-साथ 8,000 रुपये 
का कैशबैक भी पा सकते हैं। साथ ही, पिक्सल 2 एक्सएल पर भी फ्लैट 8,001 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
 

फ्लिपकार्ट के न्यू इयर मोबाइल सेल पर इन स्मार्टफोन्स के अलावा भी कई और पॉप्युलर स्मार्टफोन्स जैसे 
के8 प्लस, आईफोन 8 प्लस पर भी ऑफर मिल रहा है।

.

Flipkart‬, ‪Xiaomi‬, ‪Pixel 2‬, ‪Samsung Galaxy‬, ‪Google‬, ‪Xiaomi Mi A1‬‬,सैमसंग गैलक्सी ऑन 
नेक्स्ट,श्याओमी एमआई ए1, रेडमी नोट 4, ऑनर 6एक्स, मोटो जी5 प्लस, लेनोवो 
के8 प्लस, आईफोन 8 प्लस,शाओमी मी ए1, गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सल, मोटो जी5 
प्लस, रेडमी नोट 4, लेनोवो के5 नोट,सैमसंग गैलेक्सी एस7,
फ्लिपकार्ट न्यू इयर मोबाइल सेल: पिक्सल 2 और गैलक्सी एस7 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट , II
 फ्लिपकार्ट पर न्यू ईयर सेल: Xiaomi Mi A1, Google Pixel 2 व Redmi Note 4 समेत कई फोन
 पर छूट , II 2018 Mobile Bonanza: आज से फ्लिपकार्ट पर इन ऑफर्स के साथ मिलेंगे कई 
स्मार्टफोन

No comments