Vodafone ने पेश किया नया प्रीपेड प्लान, 176 रुपए में 28GB डाटा के साथ रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉल I वोडाफोन ने पेश किया नया रोमिंग प्लान साथ में मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग I वोडाफोन ने पेश अनलिमिटेड सुपार 176 रुपए का किया नया प्लान
नई दिल्ली। वोडाफोन के यूजर्स के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं। कंपनी ने नया अनलिमिटेड सुपरप्लान 176 पेश किया है। वोडाफोन के अनुसार, 176 रुपए के इस पैक में यूजर्स को रोमिंग में भी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा, प्रतिदिन 1GB 2G डाटा भी दिया जाएगा। 28 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में ग्राहकों को कुल मिलाकर 28GB डाटा मिलेगा। फिलहाल यह प्लान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है।
RELATED STORIES
- वोडाफोन ने पेश किया छोटा चैंपियन, मात्र 38 रुपए में 28 दिनों के लिए मिल रहा है कॉलिंग और डाटा
- वोडाफोन ने जियो की दी कड़ी टक्कर, 199 रुपए में दे रही है अनलिमिटेड कॉल और 28GB डाटा
- सिर्फ 79 रुपए में कर सकते हैं अनलिमिटेड कॉलिंग, वोडोफोन ने लॉन्च किए 5 शानदार प्लान
अगर ग्राहक माय वोडाफोन ऐप से 176 रुपए वाला रीचार्ज करते हैं तो उन्हें 5 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि इस कीमत में रोमिंग में भी मुफ्त कॉल की सुविधा रिलायंस जियो के अलावा अब तक कोई भी टेलीकॉम कंपनी नहीं देती थी। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए है जो वॉयस कॉल सबसे ज्यादा करते हैं। क्योंकि 4G के इस जमाने में वोडाफोन की ओर से 28 दिनों तक मिलने वाला मुफ्त डाटा 2G स्पीड वाला है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोडाफोन इंडिया के बिजनेस हेड मोहित नरुला ने कहा कि हम अपने उपभोक्ताओं को सुविधाजनक सेवाओं के फायदे पहुंचाना चाहते हैं। हमारे उपभोक्ता रोमिंग के दौरान भी अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे पा सकेंगे।
अभी हाल ही में आइडिया सेल्युलर ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया रीचार्ज पैक पेश किया था। आइडिया के 509 रुपए वाले पैक में ग्राहकों को हर रोज 1GB 3G डाटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, मुफ्त रोमिंग आउटगोइंग कॉल और 100 एसएमएस मिलते हैं। इस पैक की वैधता 84 दिन है।
वोडाफोन ने अपने प्रीपडे यूजर्स के लिए सुपर प्लान पेश किया है। यह प्लान कंपनी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ यूजर्स के लिए पेश किया है, जिसकी कीमत 176 रुपए है। सुपर प्लान में यूजर्स रोमिंग में फ्री कॉल कर सकते हैं। वोडाफोन के 176 रुपए वाले प्लान में रोमिंग पर अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ हर दिन 1जीबी डाटा 2जी स्पीड पर दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोडाफोन इंडिया के बिजनेस हेड Mohit Narula ने कहा कि भारत का दूसरा सबसे बड़ा सर्किल होने के कारण मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सात भारतीय राज्यों की सीमाओं से जुड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि My Vodafone एप के माध्यम से रिचार्ज करने पर यूजर्स को 5 प्रतिशत का कैशबैक भी ऑफर किया जाएगा। वोडाफोन का यह ऑफर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के सभी प्रमुख वोडाफोन स्टोर्स, मिनी स्टोर्स, मल्टी ब्रांड रिटेल आउटलेट्स और माए वोडाफोन एप पर उपलब्ध है।
हाल ही में वोडाफोन ने तमिलनाडु के प्रीपेड यूजर्स के नए प्लान लिए पेश किए थे। इन प्लान्स में प्रीपेड यूजर्स को डाटा, एसएमएस और अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉल ऑफर किए जा रहे हैं। नया सुपर प्लान उन सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है, जिनके पास 2जी, 3जी या 4जी स्मार्टफोन है।My Vodafone एप के बदले नए सुपर प्लान वोडाफोन स्टोर्स, मिनी स्टोर्स और मल्टी ब्रांड रिटेल ऑउटलेट पर कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने 5 नए वोडाफोन सुपर प्लान पेश किए हैं। यह प्लान 509 रुपए, 458 रुपए, 347 रुपए, 199 रुपए और 79 रुपए के हैं
।
।
No comments
Post a Comment