Breaking News

7,499 रुपए में पैनासोनिक ने उतारा ‘एलुगा आई9’ स्मार्टफोन II Panasonic Eluga i9 8000 से कम में लॉन्च, AI के साथ फोन में हैं ये फीचर II पैनासॉनिक ने लॉन्च किया 'Eluga I9' स्मार्टफोन, कीमत 7,499 रुपये

7,499 रुपए में पैनासोनिक ने उतारा ‘एलुगा आई9’ स्मार्टफोन

.

यह फोन 4G VOLTE नेटवर्क पर चलता है। इसमें 5 इंच का HD डिस्प्ले और 8 घंटों की वीडियो प्लेबैक क्षमता है। इसमें 2,500 MAH की बैटरी लगी है। यह डिवाइस 15 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए पूरी तरह उपलब्ध होगा।
पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी डिविजन) पंकज राना ने अपने एक बयान में कहा कि एलुगा I9 यूजर्स के हाथों में एकदम सही तरीके से फिट आता है। यह यूजर्स को अलग-अलग कैमरा मोड भी प्रदान करते हैं, जिससे वे अपनी खींची तस्वीरों में पूरी तरह मनोरंजन जोड़ सकते हैं।
एलुगा I9 का फिंगरप्रिंट सेंसर तस्वीरें खींचने के काम भी आता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस पिछला कैमरा भी है, जो LED फ्लैश के साथ है तथा अगला कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
आपको बता दे की इस डिवाइस में 1.25 गीगाहट्र्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर है, 3 GB रैम, एंड्रायड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 32 GB रोम है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया है।
एलुगा I9 पैनासोनिक द्वारा विकसित किए गए कृत्रिम सहायक अर्बो से पूरी तरह युक्त है, जो यूजर्स की दिनचर्या की पूरी तरह निगरानी करता था और उपयोग के पैटर्न के आधार पर यूजर को बहुत ही बढ़िया तरीके से अपनी दैनिक योजना बनाने के लिए सलाह भी मुहैया कराता है।
panasonic

.

जापान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पैनासोनिक भारत में अपनी एलुगा सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम पैनासोनिक एलुगा आई9 है, जिसकी कीमत कंपनी ने 7,499 रुपये निर्धारित की है। यह नया हैंडसेट बिक्री के लिए 15 दिसंबर से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
Panasonic Eluga I9 के स्पेसिफिकेशन
पैनासोनिक एलुगा आई9 में 5 इंच एचडी आईपीएस ( 720x1280) डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एमटी6737 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह नया डिवाइस पैनासोनिक के आर्टिफिशल इंटेलीजेंस आधारित अर्बो असिस्टेंट के साथ आता है। स्मार्टफोन स्पेस ग्रे, शैंपेन गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में मिलेगा। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।
कैमरा और बैटरी
एलुगा आई9 में एक 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिसे टच करने पर सेल्फी ली जा सकती है। इसके अलावा हैंडसेट को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच की बैटरी है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए 4जी, एलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और ए-जीपीएस जैसे कई शानदार फीचर दिए गए हैं।

No comments