Breaking News

मात्र 1रु में मिल रहा है 6,000 का ये “Phone” II कुछ घंटे का ही टाइम बचा है, 1 रुपये में मिल सकता है 5999 रुपये का मोबाइल

  • मात्र 1रु में मिल रहा है 6,000 का ये “Phone”
खबर_संवाददाता - Varsha

आज से Flipkart पर श्याओमी की sale शुरू हो गई है। ये sale अभी शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलने वाली है। इस बंपर बिक्री पर श्याओमी के Handset पर कुल 3000 रु का Discount मिल रहा है। इसके साथ ही, अन्य Mi-Products भी भारी डिस्काउंट के साथ available होंगे। ये offer flipkart के अलावा Mi की official website पर भी उपलब्ध होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि , Mi.com पर दोपहर के 2 बजे एक "Flash Sale" होगा।  उस sale में customers  5,999 रु वाला Xiaomi 5A Smartphone सिर्फ 1 रु में मिलेगा। इन सबके बाद अगर Customer Mobiquick Wallet का इस्तेमाल करते हैं तो उनको 4,000रु तक का Supercash जीतने का एक सुनेहरा मौका मिलेगा। इसके अलावा 3 महीने का एक Hungama Play Subscription भी मिलेगा और साथ ही 12 महीने का Hungama Music का subscription मिलेगा।    

    मात्र 1रु में मिल रहा है 6,000 का ये “Phone”

वैसे तो Mi Mix 2 की कीमत 35,999 रुपए है पर sale में इस handset को 3000 रुपए के discount के साथ 32,999 रुपए में लिस्ट किया गया है। इसकी खासियत इसका फुलस्क्रीन डिस्प्ले है। इसके अलावा ये हैंडसेट 6GB रैम और 128GB memory storage के साथ आता है। 
Mi Max 2 की कीमत 14,999 रुपए हैं। इसपर कम्पनी ने पूरे 2 हजार रुपए का डिस्काउंट देने का फैसला किया है। sale के दौरान ही श्याओमी के website से इसे सिर्फ 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी खासियत 6.44 inches display है। इस handset में 5300mAh power की battery है। 

    मात्र 1रु में मिल रहा है 6,000 का ये “Phone”

Mi A1
हालही में Mi A1 का red varient limited edition 13,999 रुपए में लॉन्च हुआ था लेकिन sale  में इसे 12,999 रुपए में बेचा जा रहा है।  इसकी सबसे खास बात 2x optical zoom वाला camera है। Redmi Note 4 Redmi Note 4 पर पूरे 1000 रु  का discount मिल रहा है। अगर आपका बजट 9 से 10 हजार रुपए है तो ये आपके लिएबेहतरीन option हो सकता है। इसकी 4100 mAh power की battery का backup काफी अच्छा है।  

Smart Phone के अलावा Poducts, जैसे- श्याओमी Power Bank, Mi band और headphones पर 500रु से 1,000  रुपए तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा bluetooth speaker , Wi-Fi Router और Air-Purifier पर भी भारी छूट मिल रही है।
आज से Flipkart और Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट पर Xiaomi की सेल शुरु हो गयी है. जो 21 दिसंबर यानी कल तक चलेगी. इस सेल में Xiaomi के हैंडसेट्स पर 3000 रुपये तक का Discount मिल रहा है. और इसके अन्य प्रोडक्ट्स पर भी काफी डिस्काउंट मिल रहा है.
  • आज दोपहर 2 बजे से फ्लैश सेल शुरु हो गयी है. इसमें कुछ ग्राहकों को Redmi 5A मात्र 1 रुपये में मिल सकता है.
  • इसके अलावा अगर आप Mobikwik वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो 4000 रुपये का सुपरकैश भी जीत सकेंगे.
  • इसके अलावा 3 महीने के लिये Hungama Play Subscription भी मिलेगा. जिसमें आपको 12 महीने के लिये Hungama Music का Subscription मिलेगा.

किन हैंडसेट्स पर कितना Discount?

  • Mi Mix 2 की कीमत 35999 रुपये है लेकिन इसमें 3000 रुपये का Discount मिलेगा.
  • Mi Max 2 की कीमत 14,999 रुपए है. इसमें 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
  • Mi A1 के रेड वैरिएंट की कीमत 13999 रुपये थी. जिसमें 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
  • रेडमी नोट 4 में 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

No comments